Thursday, November 6, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

पुणे में एक और जीबीएस मरीज की मौत, मरीजों की संख्या दाे साै के पार

मुंबई, (वेब वार्ता)। पुणे जिले के खडक़वासला में गुलियन बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) पीड़ित एक और मरीज की मौत हो गई है। जीबीएस से राज्य में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। राज्य में अब तक जीबीएस के 203 मरीज मिल चुओ हैं, इनमें से 109 लोगों काे पूरी तरह ठीक होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। सूबे के विभिन्न अस्पतालों में से 54 मरीज आईसीयू में इलाज करा रहे हैं, जबकि 20 वेंटिलेटर पर हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि खडक़वासला क्षेत्रवासी 59 वर्षीय व्यक्ति की जीबीएस से मौत हो गई है। इस मरीज को 10 फरवरी को इलाज के लिए नवले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीज को बहुत कमजोरी महसूस हो रही थी और वह अपनी जगह से हिल भी नहीं पा रहा था। एनसीवी परीक्षण के बाद प्लाज़्माफेरेसिस उपचार किया गया। 11 फरवरी को मरीज को हार्ट अटैक आया था, लेकिन इलाज के दौरान ही आज तड़के 3.30 बजे मरीज की मौत हो गई।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles