नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को प्रयागराज में महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के उत्सव के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की।
सूत्रों के अनुसार, श्री मोदी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और उन्होंने स्थिति से निपटने के लिए तत्काल सहायता करने का आश्वासन दिया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री से बात की और राज्य सरकार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि मौनी अमावस्या के अवसर पर भारी भीड़ के कारण बुधवार तड़के करीब 02:00 बजे भगदड़ होने से कुछ तीर्थयात्री घायल हो गए। घायलों की सही संख्या की पुष्टि मेला प्रशासन या पुलिस की ओर से अभी तक नहीं की गई है।