पोर्ट लुईस/नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस की दो दिवसीय की यात्रा के दूसरे दिन बुधवार को यहां “गंगा तालाब” में पूजा अर्चना की और प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से लाये गंगाजल को अर्पित किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मॉरीशस में प्रतिष्ठित गंगा तालाब में पूजा-अर्चना की और प्रयागराज में महाकुंभ मेले में त्रिवेणी संगम से पवित्र जल का विसर्जन किया। यह अर्पण दोनों धर्मों के बीच साझा भक्ति, सांस्कृतिक आत्मीयता और पवित्र संबंधों का सार्थक प्रतीक है।”
गौरतलब है कि गंगा तलाब मॉरीशस में एक जलाशय है। यह सागर सतह से 1800 फ़ुट ऊपर स्थित है और सवान्ने जिला के पहाड़ी इलाके में स्थित है। यह स्थल मॉरीशस में बसे हिन्दू लोगों के लिए पवित्रतम स्थान है। गंगा तालाब के तट पर ही हिन्दू भगवान शिव, हनुमान और लक्ष्मी देवी का एक भव्य मंदिर भी स्थित है।
श्री मोदी यहां मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि थे। श्री मोदी मंगलवार को मॉरिशस पोर्ट लुइ पहुंचे थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस बातचीत में दोनों पक्षों ने पारस्परिक संबंधों को ‘विस्तारित रणनीतिक साझीदारी’ का दर्जा देने, स्थानीय मुद्राओं में कारोबार करने एवं आर्थिक अपराधियों को पकड़ने में सहयोग सहित आठ क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के करारों पर भी हस्ताक्षर किये गए।
श्री मोदी ने आज भारत से उपहार के रूप में मॉरीशस की संसद के नये भवन का निर्माण कराने की घोषणा भी की।