ई पेपर
Sunday, September 14, 2025
WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक
सब्सक्राइब करें
हमारी सेवाएं

केंद्रीय बजट के मुख्य बिन्दु

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में आम बजट 2025-26 पेश किया। बजट के मुख्य बिन्दु इस प्रकार हैं:-

-उधारियों के अलावा कुल प्राप्तियां 34.96 लाख करोड़ रुपये

-कुल व्‍यय क्रमश 50.65 लाख करोड़ रुपये

-निवल कर प्राप्तियां 28.37 लाख करोड़ रुपये

-राजकोषीय घाटा जीडीपी का 4.4 प्रतिशत रहने का अनुमान

-सकल बाजार उधारियां 14.82 लाख करोड़ रहने का अनुमान

-वित्त वर्ष 2025-26 में कैपेक्स व्यय 11.21 लाख करोड़ रुपये (जीडीपी का 3.1 प्रतिशत) का अनुमान

-प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना

-विकासशील कृषि जिला कार्यक्रम

-दलहन आत्मनिर्भरता मिशन

-बिहार में मखाना बोर्ड

-राष्ट्रीय उच्च पैदावार बीज मिशन

-कपास उत्पादकता मिशन

-नामरूप असम में 12.7 लाख टन की वार्षिक उत्पादन क्षमता वाला एक संयंत्र स्थापित होगा

-एमएसएमई के वर्गीकरण के लिए निवेश और कारोबार की सीमा बढ़ाकर क्रमशः 2.5 और दो गुना

-10,000 करोड़ रुपए के नए अंशदान के साथ निधियों के नए कोष की स्थापना

-पांच लाख महिलाओं अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के पहली बार के उद्यमियों के लिए दो करोड़ रुपए तक का सावधि ऋण

-फुटवियर और लेदर क्षेत्रों के लिए फोकस उत्पाद योजना

-भारत को ‘वैश्विक खिलौना केंद्र’ बनाने की योजना

-बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमशीलता और प्रबंधन संस्थान स्थापना

-राष्ट्रीय विनिर्माण मिशन की स्थापना

-सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण

-सरकारी स्कूलों में 50000 अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाएं स्थापित

-सरकारी माध्यमिक स्कूलों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) के लिए ब्रॉडबैण्ड कनेक्टिविटी

-भारतीय भाषा पुस्तक योजना की घोषणा

-राष्ट्रीय कौशल उत्कृष्टता केंद्र

-पांच राष्ट्रीय कौशल उत्कृष्टता केंद्र स्थापित

-पांच आईआईटी में अतिरिक्त अवसंरचना का सृजन

-500 करोड़ रुपए के कुल परिव्यय से कृत्रिम बुद्धिमत्ता संबंधी एक उत्कृष्टता केंद्र स्थापित

-मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 75000 और सीटें बढ़ाने कार्यक्रम

-सभी जिला अस्पतालों में डे-केयर कैंसर केंद्र

-ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कामगारों के कल्याण के लिए सामाजिक सुरक्षा योजना

-अवसंरचना के लिए राज्यों को सहायता

-राज्यों को 50 वर्ष के ब्याजमुक्त ऋण के लिए डेढ लाख करोड़ रुपए के आवंटन का प्रस्ताव

-परिसंपत्ति मौद्रीकरण योजना 2025-30

-10 लाख करोड़ रुपए की पूंजी हेतु 2025-30 के लिए दूसरी योजना

-जल जीवन मिशन 2028 तक बढ़ाया गया

-एक लाख करोड़ रुपए के शहरी चुनौती कोष की घोषणा

-विकसित भारत के लिए परमाणु ऊर्जा मिशन

-परमाणु ऊर्जा अधिनियम और नागरिक दायित्व परमाणु क्षति अधिनियम में संशोधन का प्रस्ताव

-20 हजार करोड़ रुपए के आवंटन के साथ लघु मॉड्यूलर रियक्टर्स (एसएमआर) के लिए परमाणु ऊर्जा मिशन

-वर्ष 2033 तक पांच स्वदेश विकसित एसएमआर संचालित करने का प्रस्ताव

-पोत निर्माण वित्तीय सहायता नीति को नया रूप दिया जाएगा

-25 हजार करोड़ रुपए के आवंटन के साथ समुद्री विकास कोष की स्थापना

-अगले 10 वर्ष में 120 नए हवाई अडडे के लिए संशोधित उड़ान योजना की घोषणा

-बिहार में ग्रीन पटना एयरपोर्ट और बिहटा में ब्राउनफील्ड हवाई अडडा का विस्तार

-मिथिलांचल में पश्चिमी कोशी नहर परियोजना

-टेलिंग से महत्वपूर्ण खनिजों की रिकवरी के लिए नीति बनाई जाएगी

-आवासीय इकाईयों को पूरा करने के लिए 15 हजार करोड़ रुपए का कोष बनाने की घोषणा

-देश में 50 शीर्ष पर्यटन स्थलों को विकसित किया जाएगा

-अनुसंधान, विकास और नवाचार पहल को लागू करने के लिए 20 हजार करोड़ रुपए आवंटित

-फसल जर्मप्लाज्म के लिए जीन बैंक

-नेशनल जियो स्पेटियल मिशन की घोषणा

-ज्ञान भारतम मिशन बनाने का प्रस्ताव, एक करोड़ से अधिक पांडुलिपियां शामिल

-निर्यात संवर्द्धन मिशन स्थापित करने का प्रस्ताव

-जीसीसी के लिए राष्ट्रीय रूपरेखा

-बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा 74 से बढ़ाकर 100 प्रतिशत

-ग्रामीण क्रेडिट स्‍कोर फ्रेमवर्क विकसित करेंगे

-वर्ष 2025 में राज्‍यों का निवेश अनुकूल सूचकांक शुरू होगा

-जन विश्‍वास विधेयक में 100 से अधिक प्रावधानों को गैर आपराधिक बनाने के लिए प्रस्‍ताव

-नई कर व्‍यवस्‍था के अन्‍तर्गत 12 लाख रुपए तक की आय पर कोई आयकर देय नहीं

-वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए ब्‍याज पर कटौती की सीमा 50,000 रुपये से दो गुनी बढ़ाकर एक लाख रुपये

-किराये पर टीडीएस के लिए वार्षिक सीमा 2.40 लाख रुपये से बढ़ाकर छह लाख रुपये

-टीसीएस की सीमा को सात लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये

-टीसीएस के भुगतान में विलंब को गैर-आपराधिक घोषित करने का प्रावधान

-छोटे धर्मार्थ न्‍यासों और संस्‍थाओं की पंजीकृत अवधि को बढ़ाकर पांच वर्ष से 10 वर्ष

-आर्म्‍स लेन्‍थ मूल्‍य निर्धारण की एक योजना की शुरुआत

-अन्तर्देशीय जहाजों के लिए टन भार योजना

-सात टैरिफ दरों को हटाने का प्रस्‍ताव

-उपकर के अधीन 82 टैरिफ लाइनों पर समाज कल्याण अधिभार

-36 जीवन रक्षक औषधियों और दवाओं को बुनियादी सीमा शुल्‍क से पूरी तरह छूट

-छह जीवन रक्षक दवाएं पांच प्रतिशत के रियायती सीमा-शुल्‍क दवाओं में शामिल

-विशिष्‍ट औ‍षधियां और दवाएं बुनियादी सीमा शुल्‍क से पूरी तरह मुक्‍त

-13 नए रोगी सहायता कार्यक्रमों के साथ ही 37 अन्‍य दवाओं को इसमें शामिल करने का प्रस्‍ताव

-कोबाल्‍ट पाउडर और लिथियम आयन बैट्री के अवशिष्‍ट, लेड, जिंक और 12 अन्‍य महत्‍वपूर्ण खनिजों पर बुनियादी सीमा शुल्‍क में छूट

-शटल-रहित करघों वाली टेक्‍सटाइल मशीनरी सीमा शुल्‍क से मुक्‍त

-इन्‍टेरेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्‍प्‍ले पर बुनियादी सीमा शुल्‍क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत

-ओपेन सेल्स और अन्‍य घटकों पर बुनियादी सीमा शुल्‍क घटाकर पांच प्रतिशत करने का प्रस्‍ताव

-ओपेन सेल्‍स के अन्‍य घटकों पर बुनियादी सीमा शुल्‍क में छूट

-पोत निर्माण में कच्‍चे माल, घटकों, उपभोज्‍यों अथवा पुर्जों पर अगले दस वर्षों तक बुनियादी सीमा शुल्‍क में छूट

-हस्‍तशिल्‍प की निर्यात अवधि छह महीने से बढ़ाकर एक वर्ष

-वेट ब्‍लू लेदर पर बुनियादी सीमा शुल्‍क में पूर्ण छूट

-क्रश लेदर को 20 प्रतिशत निर्यात शुल्‍क से छूट

-फ्रोजन फिश पेस्‍ट (सुरीमी) और ऐसे ही उत्‍पादों के निर्यात पर बुनियादी सीमा शुल्‍क 30 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत

-फिश हाइड्रोलीसेट पर बुनियादी सीमा शुल्‍क 15 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

खबरें और भी