Monday, January 26, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

JLF 2026 में वर्ल्ड वाइड वेब के जनक टिम बर्नर्स-ली करेंगे चर्चा, अभिनेता पीयूष मिश्रा को मिलेगा श्री द्वारका प्रसाद अग्रवाल सम्मान

जयपुर, संस्कृति डेस्क | वेब वार्ता

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) 2026 के चौथे दिन साहित्य, संगीत, इतिहास, अर्थव्यवस्था और तकनीक के विविध आयामों पर चर्चाओं की गूंज रहेगी। रविवार (18 जनवरी) को फेस्टिवल की शुरुआत ‘मॉर्निंग म्यूजिक: एओ नागा क्वायर’ की मधुर प्रस्तुति से होगी, जिसके बाद दिनभर कई चर्चित सत्र आयोजित होंगे। इस दिन की सबसे खास चर्चा होगी — वर्ल्ड वाइड वेब के जनक सर टिम बर्नर्स-ली का सेशन, जिसमें वे इंटरनेट के भविष्य और समाज पर उसके प्रभाव पर विचार साझा करेंगे। वहीं, अभिनेता, गीतकार और लेखक पीयूष मिश्रा को श्री द्वारका प्रसाद अग्रवाल सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

टिम बर्नर्स-ली करेंगे इंटरनेट और समाज पर चर्चा

रविवार दोपहर 3 बजे जयपुर के जेएलएन रोड स्थित होटल क्लार्क्स आमेर के वेदांता फ्रंट लॉन में सर टिम बर्नर्स-लीThis is for Everyone” सत्र में शामिल होंगे। इस सत्र में वे इंटरनेट के विकास, इसके वैश्विक प्रभाव, निजता, डिजिटल स्वतंत्रता और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के भविष्य पर विचार साझा करेंगे। टिम बर्नर्स-ली ने 1989 में वर्ल्ड वाइड वेब का आविष्कार किया था, जिसने सूचना क्रांति को जन-जन तक पहुंचाया। उनके इस सेशन को लेकर तकनीक प्रेमियों और युवाओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।

फेस्टिवल के आयोजकों के अनुसार, यह सत्र इंटरनेट के भविष्य और AI युग में मानव मूल्यों की भूमिका पर केंद्रित रहेगा। इस बातचीत में डिजिटल लोकतंत्र, डेटा सुरक्षा और सूचना की स्वतंत्रता पर भी चर्चा होगी। सत्र का संचालन अंतरराष्ट्रीय तकनीकी विश्लेषक एंड्रयू ग्राहम-डिक्सन करेंगे।

पीयूष मिश्रा को मिलेगा श्री द्वारका प्रसाद अग्रवाल सम्मान

फेस्टिवल के चौथे दिन का एक और आकर्षण होगा दैनिक भास्कर द्वारा प्रदत्त श्री द्वारका प्रसाद अग्रवाल सम्मान, जो इस वर्ष प्रख्यात अभिनेता, गीतकार और लेखक पीयूष मिश्रा को प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान शाम 5 बजे होटल क्लार्क्स आमेर के चारबाग वेन्यू में आयोजित समारोह में दिया जाएगा।

सम्मान स्वरूप पीयूष मिश्रा को 2 लाख रुपये की धनराशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। इस सम्मान की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई थी, और अब तक इसमें प्रभात रंजन, मनोज मुंतशिर, इरशाद कामिल और स्वानंद किरकिरे जैसे प्रतिष्ठित रचनाकारों को सम्मानित किया जा चुका है। मिश्रा अपने सत्र में अपनी आत्मकथा ‘तुम्हारी औकात क्या है पीयूष मिश्रा’ पर चर्चा करेंगे और फिल्म, रंगमंच, संगीत और जीवन के अनुभव साझा करेंगे।

रचनात्मकता और विचारों की नई उड़ान

रविवार के अन्य सत्रों में ऑस्ट्रेलियाई लेखक रिचर्ड फ्लैनगन, ब्रिटिश कला समीक्षक एंड्रयू ग्राहम-डिक्सन, गणितज्ञ मार्कस डू सौतोय, तमिलनाडु के राजनेता पलानीवेल थियागा राजन और स्तंभकार संतोष देसाई शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त, कवि और गीतकार प्रसून जोशीImagine: The New Horizon of Creativity’ विषय पर अपने विचार साझा करेंगे। न्याय और लोकतंत्र पर केंद्रित एक विशेष सत्र में भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़, वरिष्ठ पत्रकार वीर सांघवी और लेखिका ऐनी एप्पलबाम शामिल होंगी।

संस्कृति और धरोहर का संगम

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के तहत रविवार को आमेर महल में एक भव्य कल्चरल हेरिटेज इवेंट आयोजित किया जाएगा। इसके चलते महल पर्यटकों के लिए दोपहर 12 बजे के बाद बंद रहेगा और साउंड एंड लाइट शो का आयोजन नहीं होगा। शाम को गणेश पोल परिसर में हेरिटेज नाइट का आयोजन होगा, जिसमें विश्व प्रसिद्ध तबला वादक त्रिलोक गुर्टू अपनी प्रस्तुति देंगे। संगीत, इतिहास और कला के इस अनोखे संगम से JLF का चौथा दिन और भी यादगार बनने वाला है।

  • टिम बर्नर्स-ली “This is for Everyone” सत्र में करेंगे भाग।
  • पीयूष मिश्रा को मिलेगा श्री द्वारका प्रसाद अग्रवाल सम्मान।
  • आमेर महल में होगी ‘हेरिटेज नाइट’ — तबला वादक त्रिलोक गुर्टू की प्रस्तुति।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2026 का यह चौथा दिन न केवल साहित्य और विचारों का उत्सव है, बल्कि यह उस संवाद का मंच भी है जहां कला, तकनीक, संस्कृति और मानवीय चेतना एक साथ जुड़ती हैं। पल-पल की जानकारी और अपडेट के लिए फेस्टिवल का लाइव ब्लॉग भी देखा जा सकता है।

👉 हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें – Web Varta

ये भी पढ़ें: ‘भाषाओं का धर्म से कोई लेना-देना नहीं’— जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में जावेद अख्तर का उर्दू पर बेबाक बयान

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles