Sunday, December 21, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

देखते ही देखते पानी की तेज धार में बही तीर्थयात्रियों को ले जा रही जीप, सामने आया खौफनाक Video

चंपावत, (वेब वार्ता)। उत्तराखंड के चंपावत जिले में एक बार फिर तीर्थयात्रियों को मौसम की मार झेलनी पड़ी। यहां अचानक एक बरसाती नाले का पानी बढ़ने की वजह से तीर्थयात्रियों की जीप पलट गई। बताया जा रहा है कि नौ तीर्थयात्रियों को लेकर मैक्स जीप पूर्णागिरि धाम जा रही थी। इसी दौरान टनकपुर-पूर्णागिरी मार्ग पर अचानक अचानक किरोड़ी नाले का पानी बढ़ गया। नाले का पानी सड़क के ऊपर से बहने लगा। पानी का बहाव इतना तेज था कि इसकी चपेट में आकर जीप बह गई। फिलहाल जीप में सवार एक किशोरी की मौत हो गई है, जबकि दो तीर्थयात्री लापता हैं। वहीं अन्य तीर्थयात्रियों को रेस्क्यू करके बचा लिया गया है।

बारिश वजह से नाले में आया उफान

बता दें कि टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग पर लगातार बारिश हो रही है। वहीं बारिश की वजह से उफान पर आए किरोड़ा नाले में तीर्थयात्रियों से भरी एक जीप बह गई। इस घटना की सूचना मिलते ही टनकपुर के एसडीएम, एसडीआरएफ व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद यहां पर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। बचाव टीम ने 7 लोगों को रेस्क्यू किया है। सभी को उपचार के लिए उप जिला चिकित्सालय टनकपुर भेजा गया। यहां उपचार के दौरान एक 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई। वहीं दो लोग अभी भी लापता हैं।

एक बच्ची की इलाज के दौरान हुई मौत

घटना स्थल पर पहुंचे चंपावत जनपद के जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही प्रशासनिक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई थी। वाहन में कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें से 7 लोगों को निकाल लिया गया। इनमें से उपचार के दौरान एक बालिका की मृत्यु हो गई है। जीप में सवार दो लापता तीर्थयात्रियों की खोजबीन अभी जारी है। इस घटना में रेस्क्यू कर बचाए गए तीर्थयात्री सोनू ने बताया कि वाहन में उनके परिवार के 6 लोग सवार थे जिसमें से एक 14 वर्षीय बालिका की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है और दो लोग अभी भी लापता हैं। यह घटना सुबह 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles