नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। सात चरणों के तहत होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान की आज आखिरी तारीख है। मतदान संपन्न होने के बाद 4 जून को नतीजे घोषित किए जाएंगे। इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक मीडिया संस्थान से बातचीत की। इस बातचीत के दौरान उन्होंने केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने का दावा किया। इसके साथ ही उन्होंने सभी राज्यों में इंडिया गठबंधन की सीटों को भी गिनाया। वहीं पीएम मोदी के मेडिटेशन को लेकर भी उन्होंने निशाना साधा।
बीजेपी के लोग फ्रस्टेट हो गए हैं
लोकसभा चुनाव 2024 में बड़ी जीत का दावा करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ‘हमें जो फीडबैक मिल रहा है, उससे पता चल रहा है कि गठबंधन आगे है। हर स्टेट में अलग-अलग नीति से चुनाव हुआ है। लोगों ने मुद्दों को ध्यान में रखकर देकर वोट डाला है और हम आज बीजेपी से भी आगे हैं।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘हमारा पूरा गठबंधन एक साथ है और पूरा गठबंधन ठीक काम कर रहा है। इससे जाहिर होता है कि मोदी जी और उनकी पार्टी के लोग फ्रस्टेट हो गए हैं। इस वजह से वो लोग गाली-गलौच कर रहे हैं।’
273 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा
वहीं इंडिया गठबंधन की सीटों को लेकर बात करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि ‘इंडिया अलायंस के पास उनको (एनडीए) डिफीट करने के लिए जो नंबर चाहिए, उससे ज्यादा नंबर आ रहे हैं। हमें 273 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं।’ ये पूछे जाने पर कि इंडिया गठबंधन का परफॉर्मेंस कहां पर अच्छा होगा। इस पर उन्होंने कहा कि ‘कर्नाटक में हम 15 से ऊपर सीटें जीत रहे हैं। केरल में हम पहले से ही आगे हैं। हरियाणा में 8-10 सीटें आ रही हैं, यहां कम से कम 8 सीटें तो जीत ही जाएंगे। राजस्थान में भी 10 सीटें आ रही हैं। महाराष्ट्र में भी हम 30 के ऊपर जीत रहे हैं।’
यूपी-बिहार में कितनी सीटों पर जीत
देश में सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले राज्यों यूपी और बिहार की सीटों को लेकर भी मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी बात रखी। उन्होंने यूपी-बिहार को लेकर कहा कि ‘लास्ट टाइम हम जहां कमजोर थे, वहां पर हम ऊपर आ रहे हैं। यूपी में भी हम ठीक ढंग से चुनाव लड़े, इसलिए वहां भी अच्छी सीटें आ रही हैं। अखिलेश जी के साथ हमारी 30-35 सीटें आ रही हैं। बिहार में भी कम से कम 20 सीटें जीत रहे हैं।’
पश्चाताप करने के लिए मेडिटेशन कर रहे पीएम मोदी
वहीं पीएम मोदी के मेडिटेशन को लेकर उन्होंने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘पीएम के मेडिटेशन पर, हम शिकायत नहीं कर रहे हैं। इलेक्शन के वक्त आज वोटिंग हो रही है और ये वहां पर जाकर बैठे हैं। पूरे देश का अटेंशन उधर हो गया और उन्होंने एक प्रचार का मुद्दा बना लिया। जब वो मेडिटेशन कर रहे हैं तो वहां पर मीडिया की क्या जरूरत है। मुझे लगता है कि वो पश्चाताप करने के लिए वहां पर बैठे हैं।’