Monday, November 24, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

भारतीय पुरुष टीम ने एफआईएच प्रो लीग हॉकी में आयरलैंड को 3-1 से हराया

भुवनेश्वर, (वेब वार्ता)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शुक्रवार को एफआईएच प्रो लीग में एक गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आयरलैंड को 3-1 से हरा दिया।

भारतीय टीम को आठवें मिनट में आयरलैंड ने चौंका दिया जब जेरेमी डंकन ने मैदानी प्रयास से गोल किया। लेकिन भारतीयों ने जोरदार वापसी की और 22वें मिनट में मंदीप सिंह के जरिए मैदानी गोल किया। इसके बाद जरमनप्रीत सिंह (45वें मिनट) और सुखजीत सिंह (58वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर से एक-एक गोल करके भारत को जीत दिलाई। भारत अब शनिवार को ‘रिटर्न लेग’ मैच में आयरलैंड से भिड़ेगा। भारत फिलहाल पांच मैचों में नौ अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

पहले क्वार्टर में आयरलैंड का दबदबा रहा जिसमें उन्होंने सर्कल में कई बार सेंध लगाई और आठवें मिनट में डंकन के गोल से बढ़त बना ली जिन्होंने गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक को पछाड़ते हुए गोल दागा।

भारत ने दूसरे क्वार्टर में दमदार हमले किए जिसमें सुखजीत ने गोल का अच्छा प्रयास किया लेकिन यह सफल नहीं हुआ। आयरलैंड का रक्षण मजबूत था। लेकिन मंदीप ने 22वें मिनट में दनदनाता गोल कर टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया। तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम बढ़त हासिल करने के लिए प्रयत्न करती रही और यह मौका आखिरकार 45वें मिनट में मिला जब उन्हें पेनल्टी कॉर्नर मिला।

हरमनप्रीत की ड्रैग फ्लिक को आयरलैंड के गोलकीपर ने रोक दिया लेकिन जरमनप्रीत ने तेजी से रिबाउंड पर गोल कर मेजबान टीम को 2-1 से आगे कर दिया। अंतिम 15 मिनट में गोल करने के कई मौके आये। अंतिम क्वार्टर खत्म होने में कुछ ही मिनट बचे थे कि भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और दबाव में आई आयरलैंड के ल्यूक विथ्रो को पीला कार्ड दिखाया गया। हूटर बजने में एक से ऊपर का ही मिनट बचा था और सुखजीत ने भारत के लिए तीसरा गोल दाग दिया।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles