Saturday, October 18, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

निशातपुरा पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने चोर गिरोह को दबोचा, 7 लाख का माल बरामद

-कई थानो की आधा दर्जन वारदातो का खुलासा

भोपाल, 16 अगस्त (अकबर खान)। राजधानी की निशातपुरा थाना पुलिस ने तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर शहर के अलग-अलग थाना इलाको में हुई आधा दर्जन चोरी की वारदातो को खुलासा करते हुए लाखो का माल बरामद किया है। शातिर चोरो को टीम ने 80 फिट मंडी रोड पर हुई एक चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया था, पूछताछ में पकड़े गए आरोपियो ने निशातपुरा, हनुमान गंज, गोविंदपुरा, बाग सेवनियाँ, अशोका गार्डन सहित कई चोरियों का खुलासा किया है। पुलिस ने चोरो के कब्जे से महंगे कैमरे, मोबाइल्स सहित करीब 7 लाख का सामान जप्त किया है।

Nishatpura police and crime branch team caught the thief gang

थाना प्रभारी निरीक्षक रूपेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि शिव नगर कालोनी निवासी राज मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया था की उनकी 80 फिट रोड स्थित दुकान में रात के समय अज्ञात चोरो ने दीवाल फोडकर कैमरे, बैग, स्मार्ट वांच, प्ले स्टेशन गेम, मोबाईल फोन, डी जे मशीन सहित अन्य सामान चोरी किया है। अज्ञात आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर आरोपियो की तलाश के लिये निशातपुरा थाना और क्राइम ब्रांच की टीम गठित की गई। टीम को मुखबिर से सूचना मिली की चोरी के मामले में सीसीटीवी फुटेज का एक सदिंग्ध युवक हाऊसिंग बोर्ड पर एक कैमरा और अन्य इलेक्ट्रानिक सामान सस्ते दामो मे बेचने की फिराक में है। खबर मिलते ही टीम ने संदेही आरोपी प्रीतम रैकवार पिता प्यारेलाल रैकवार 20 साल निवासी, प्रीत नगर छोला मंदिर को पकड़ लिया। उसके पास से चोरी किया गया केमरा, घडी, मोबाईल फोन, हार्ड डिस्क बरामद होने पर सख्ती से पूछताछ की गई।

आरोपी प्रीतम ने बताया कि उसने अपने दो अन्य साथियो राजा खंगार उर्फ राजा ठाकुर पिता मोहर सिंह ठाकुर (19) और अनुज श्रीवास उर्फ अन्नू पिता विजय वीर सिंह (20) दोनो निवासी-शिव शक्ती नगर छोला के साथ मिलकर की थी। इसके बाद पुलिस ने राजा ठाकुर और अनुज उर्फ अन्न श्रीवास को भी दबोच लिया। तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर उन्हें रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि उन्होनें थाना निशातपुरा इलाके में 5 और चोरी की वारदातो को अंजाम दिया है।

पुलिस ने उनकी निशानदेही पर इलेक्ट्रानिक सामान, मोबाईल फोन, स्मार्ट वाच, मिक्सर मशीन, सोने व चांदी के जेवरात सहित 10 हजार कीमत का किराना सामान, गुटखा और 1 लाख कीमत के सायलेंसर सहित 7 लाख का माल बरामद किया है। पुलिस ने आगे बताया कि पकड़े गये तीनो आरोपी आदतन अपराधी है। उनका पुराना आपराधिक रिकार्ड भी है, यह तीनो एक साथ गैग बनाकर चोरी की घटनाए करते है। आरोपी रात के समय दीवाल तोडकर या ताला चटकाते हुए सूनले मकानो या दुकानो को अपना निशाना बनाते थे। इसके चलते आरोपियेा के खिलाफ नवीन कानूनो के अनुसार अन्य धाराओ के साथ ही संगठित अपराध की धारा 112 बी एन एस के अनुसार कार्यवाही की गई है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles