Monday, October 20, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

सारा अली से लेकर अनन्या पांडे तक… कई एक्ट्रेस से जुड़ा नाम तो हुए बदनाम, अब बोले- ‘प्यार में अनलकी हूं…’

मुंबई, (वेब वार्ता)। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी लव लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं, लेकिन अब तक उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है। कार्तिक आर्यन जब ‘लव आज कल’ में सारा अली खान के साथ काम कर रहे थे, दोनों के लिंकअप की खबरें आने लगीं। वहीं जब फिल्म रिलीज हो गई तो दोनों के ब्रेकअप की भी खबरें आ गईं। इन खबरों ने सबको हैरान कर दिया था। सारा अली खान से ब्रेकअप की खबरें आने के बाद कभी कार्तिक आर्यन का नाम दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर के साथ जुड़ा तो कभी अनन्या पांडे के साथ। कई अभिनेत्रियों से नाम जुड़ा तो कार्तिक की इमेज को भी असर हुआ, जिस पर अब अभिनेता ने खुद प्रतिक्रिया दी है।

चंदू चैंपियन में ट्रांसफॉर्मेशन से बटोरी सुर्खियां

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म से जब से कार्तिक का लुक सामने आया है, उनका ट्रांसफॉर्मेशन सुर्खियों में है। अभिनेता अब जोरों-शोरों से अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हैं । इस बीच एक्टर एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म और पर्सनल लाइफ को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कैसे अलग-अलग एक्ट्रेसेस के साथ नाम जुड़ने के चलते उनकी इमेज को नुकसान हुआ।

मेरी प्राइवेट लाइफ लगातार चर्चा में हैः कार्तिक

राज शमानी के साथ एक इंटरव्यू में कार्तिक ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी और अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी खुलकर बात की। जब अभिनेता से डेटिंग को लेकर सवाल पूछा गया और कहा गया कि आप डेटिंग के मामले में ‘थोड़ा कुख्यात’ रहे हैं तो इस पर रिएक्शन देते हुए कार्तिक ने कहा- ‘मेरी प्राइवेट लाइफ एक समय पर काफी चर्चा में आ गई और तब से ऐसा ही है। मेरी पर्सनल लाइफ लगातार चर्चा में है।’

मैं प्राइवेटली भी डेट नहीं कर रहा हूंः कार्तिक आर्यन

जब कार्तिक से पूछा गया कि क्या उन्होंने पब्लिकली डेट न करने का सबक सीख लिया है तो जवाब में कार्तिक ने इस पर मजाकिया अंदाज में कहा – ‘मैं तो प्राइवेटली भी डेट नहीं कर रहा हूं।  डरा-डरा घूम रहा हूं मैं शायद।’ इसके बाद कार्तिक आर्यन ने फेम मिलने से पहले और फेम मिलने के बाद की अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में बातें की। उन्होंने कहा- ‘जब आप फेमस हो जाते हैं तो आप बहुत कम लोगों से मिल पाते हैं।  आप प्यार को खरीद नहीं सकते हैं।  मैं अभी इस समय किसी को डेट नहीं कर रहा, वैसे मुझे रोमांटिक हीरो कहा जाता है, लेकिन सच कहूं तो मैं प्यार के मामले में अनलकी रहा हूं।’

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles