सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश: 23 मई (वेब वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “ये विपक्ष, घमंडिया गठबंधन बनाकर आगे बढ़ा है। मैं आज राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं… अगर आपको बहुमत मिलता है तो आपका प्रधानमंत्री कौन होगा?… शरद पवार बन सकते हैं क्या? लालू यादव बन सकते हैं क्या? उद्धव ठाकरे बन सकते हैं क्या?… राहुल गांधी बन सकते हैं क्या?… एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि आपका प्रधानमंत्री कौन होगा तो उनके एक नेता ने कहा, 5 साल बारी-बारी बनेंगे। देश ऐसे चल सकता है क्या? लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर छठे चरण का मतदान 25 मई को किया जाना है। वहीं 23 मई की शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा। इस दौरान आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा। इस दौरान अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग सीटों पर मतदान किया जाएगा। 25 मई को बिहार, हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर, झारखंड, दिल्ली, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोटिंग की जाएगी। बता दें कि इस दौरान सबसे अधिक उम्मीदवार जो चुनावी मैदान में हैं वो हरियाणा के हैं। दरअसल हरियाणा की 10 सीटों के लिए 239 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।
यूपी में गरजे गृह मंत्री अमित, कहा- ‘ये विपक्ष, घमंडिया गठबंधन बनाकर आगे बढ़ा है’



