लखनऊ | वेब वार्ता
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में दलितों पर हो रहे अत्याचारों पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में मुंडेरा चुंगी के पास एक दलित व्यक्ति की नृशंस हत्या और लखनऊ बुज़ुर्ग व्यक्ति के साथ पेशाब जैसी घटनाओं का जिक्र करते हुए इसे अति निंदनीय और चिंतनीय बताया। मायावती ने सरकारों से अपील की है कि बेलगाम अपराधियों और सामंती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, ताकि कानून का राज स्थापित हो और ऐसी हिंसक घटनाओं पर रोक लगे।
मायावती का पूरा बयान: हिंसा की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता
मायावती ने कहा, “यू.पी. के जिला प्रयागराज के थाना धूमनगंज अन्तर्गत मुंडेरा चुंगी के पास दो पक्षों में मामूली बात को लेकर कहासुनी में एक दलित व्यक्ति की नृशंस हत्या की घटना तथा राजधानी लखनऊ में पेशाब आदि जैसी घटनाएं मीडिया में चर्चा में हैं। उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में भी होने वाली ऐसी अमानवीय घटनाएं अति-निंदनीय व चिंतनीय हैं।”
उन्होंने आगे जोर देकर कहा, “ऐसे बेलगाम हो रहे आपराधिक, अराजक व सामंती तत्वों के खिलाफ उत्तर प्रदेश तथा अन्य राज्यों की सरकारें सख्त कार्रवाई करके अपने-अपने राज्यों में कानून के राज को जरूर स्थापित करें ताकि इस प्रकार की शर्मनाक व हिंसक घटनाओं की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोक लग सके अर्थात् जनहित में कानून का सख्ती से अनुपालन जरूरी।”
यू.पी. के जिला प्रयागराज के थाना धूमनगंज अन्तर्गत मुण्डेरा चुंगी के पास दो पक्षों में मामूली बात को लेकर कहासुनी में एक दलित व्यक्ति की नृशंस हत्या की घटना तथा राजधानी लखनऊ में पेशाब आदि जैसी घटनाएं मीडिया में चर्चा में हैं।
उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों…— Mayawati (@Mayawati) October 22, 2025
प्रयागराज और लखनऊ की घटनाएं: दलितों पर अत्याचार का सिलसिला
- प्रयागराज: धूमनंगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा चुंगी में मामूली विवाद में एक दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या। पुलिस ने FIR दर्ज की, लेकिन परिवार ने न्याय की मांग की।
- लखनऊ: काकोरी में एक दलित बुजुर्ग के साथ अपमानजनक व्यवहार। मायावती ने इसे सामंती मानसिकता का प्रतीक बताया।
मायावती ने कहा कि BJP शासन में दलितों और महिलाओं पर अपराध बढ़े हैं, और पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक है।
मायावती का आह्वान: कानून का राज स्थापित करें
BSP प्रमुख ने सरकारों को चेतावनी दी कि सख्त कार्रवाई न करने पर ऐसी घटनाएं बढ़ेंगी। उन्होंने कहा, “कानून का सख्त अनुपालन जनहित में जरूरी है।”




