Sunday, December 14, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

मुंबई के कोच बने रहेंगे ओंकार साल्वी, संजय पाटिल मुख्य चयनकर्ता

मुंबई, 10 मई (वेब वार्ता) ओंकार साल्वी रणजी ट्रॉफी विजेता मुंबई टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे जबकि संजय पाटिल को राजू कुलकर्णी की जगह चयन समिति का नया प्रमुख चुना गया है । कुलकर्णी अब मुंबई क्रिकेट संघ की क्रिकेट सुधार समिति के प्रमुख होंगे ।

एमसीए ने 2024 . 25 के लिये एक घोषणा में कहा कि पाटिल सीनियर पुरूष अंडर 23 चयन समिति के प्रमुख होंगे जिसमें रवि ठाकेर, जीतेंद्र ठाकरे, किरण पवार और विक्रांत येलिगाति भी शामिल होंगे ।

मुंबई और बड़ौदा के पूर्व क्रिकेटर राजेश पवार अंडर 23 पुरूष टीम के मुख्य कोच होंगे । दिनेश लाड पुरूषों की अंडर 19 टीम के मुख्य कोच होंगे जबकि दीपक जाधव अंडर 19 चयन समिति के प्रमुख होंगे । मुंबई की सीनियर महिला टीम की मुख्य कोच सुनेत्रा परांजपे होंगी जबकि अजय कदम अंडर 23 टीम के कोच होंगे । लाया फ्रांसिस महिलाओं की सीनियर और अंडर 23 चयन समिति की प्रमुख होंगे । इसके सदस्यों में सीमा पुजारी, श्रृद्धा चव्हाण, शीतल साकरू और कल्पना कार्डोसो शामिल है । सर्वेश दामले महिला अंडर 19 टीम की मुख्य कोच और सुनीता सिंह मुख्य चयनकर्ता होंगी ।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles