हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। विकास भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में मंगलवार को आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने स्पष्ट कहा कि जनपद में यूरिया खाद की कोई कमी नहीं है और प्रत्येक किसान को समय पर खाद उपलब्ध कराई जाएगी।
डीएम के प्रमुख निर्देश और जानकारी:
जिले में 85,000 मीट्रिक टन यूरिया खाद उपलब्ध है।
खाद वितरण के लिए 63 सोसाइटी और 43 सचिवों की देखरेख में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक केंद्र संचालित होंगे।
प्रत्येक वितरण केंद्र पर दो पल्लेदार और चार सदस्य तैनात रहेंगे।
डीएम ने यह भी कहा कि जिले में मूंगफली क्रय केंद्र संचालित हैं और श्रीघ्र धान क्रय केंद्र भी खोले जाएंगे। उन्होंने विद्युत एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर और बिना लापरवाही के मिले।
अन्य जानकारी और योजनाएं:
भूमि संरक्षण इकाई द्वितीय ने किसानों को खेत तालाब योजना के बारे में जानकारी दी।
किसान दिवस में सीडीओ सान्या छाबड़ा, उप निदेशक कृषि सतीश कुमार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
डीएम अनुनय झा ने किसानों से अपील की कि वे अपने फसलों और कृषि कार्यों के लिए योजनाओं का लाभ समय पर लें और किसी प्रकार की समस्या आने पर संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें।