हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। जिलाधिकारी अनुनय झा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में आयोजित जन सुनवाई में आमजन की समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस जन सुनवाई में कुल 75 शिकायतें दर्ज हुईं, जिन पर मौके पर ही कार्यवाही शुरू कर दी गई।
डीएम ने बताया कि पात्र लाभार्थियों को वृद्धावस्था, निराश्रित महिला और दिव्यांग पेंशन योजनाओं से जोड़ा गया। 70 वर्ष से अधिक आयु के चार बुजुर्गों के मौके पर ही आयुष्मान भारत कार्ड बनाए गए। अब तक डीएम की जन सुनवाई के माध्यम से 236 बुजुर्ग लाभान्वित हो चुके हैं।
बिस्कुला निवासी सर्वेश की पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र मौके पर जारी कर उनकी दो बेटियों को बाल सेवा योजना से आच्छादित किया गया। इसके अलावा, राम बक्श नामक बुजुर्ग का वृद्धावस्था पेंशन पंजीकरण और राजरानी नामक बुजुर्ग महिला का आयुष्मान कार्ड भी जन सुनवाई में बनवाया गया।
एक किसान की घरौनी दुरुस्तीकरण की समस्या पर डीएम ने उप जिलाधिकारी सदर को तुरंत आदेश दिए। साथ ही, सभी उप जिलाधिकारियों को पैमाइश, अंश निर्धारण और थाकबंदी मामलों में तेजी लाने तथा अनावश्यक विलंब से बचने के सख्त निर्देश दिए गए।



