हरदोई, लक्ष्मी कान्त पाठक (वेब वार्ता)। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित जन सुनवाई में कुल 141 शिकायतें प्राप्त हुईं। उन्होंने प्रत्येक फरियादी की बात गंभीरता से सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित व प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए।
जन सुनवाई के दौरान पात्र लाभार्थियों के वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन के लिए मौके पर ही पंजीकरण करवाए गए। साथ ही 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत योजना के कार्ड भी बनाए गए।
आज की जन सुनवाई में कुल 4 बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। इस प्रकार अब तक जिलाधिकारी की जन सुनवाई में 225 बुजुर्गों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल चुका है।
जन सुनवाई के दौरान एक महिला जै कोरा ने जिलाधिकारी के समक्ष पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड दिखाते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने पर धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी नहने राम, अंकित तिवारी, मयंक कुंडू, भूमिका राजबहादुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।