कुशीनगर, 13 अप्रैल (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के दुदही क्षेत्र की ग्राम पंचायत ठाड़ीभार के नौका टोला में मदरसा के नाम पर गलत तरीके से संचालित विद्यालय पर शुक्रवार को बंद करा दिया गया। नोटिस देने के बाद भी संचालक मनमानी कर रहे थे।
उच्चाधिकारियों तक मामला पहुंचने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग सक्रिय हुआ और अवैध विद्यालय को बीईओ ने सील कर दिया। बीईओ ने रिपोर्ट डीएम को भेज दी। जांच के दौरान बीईओ ने विद्यालय के प्रबंधक से बिना वैध दस्तावेज के विद्यालय संचालित नहीं करने और छात्रों का नामांकन सरकारी विद्यालय में कराने का निर्देश दिया। लोगों का कहना है कि विभागीय मिलीभगत से काफी दिनों से यह मदरसा संचालित हो रहा था।
इस संबंध में बीईओ सुरेश बहादुर सिंह ने बताया कि पूर्व में बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से इस विद्यालय को बंद करने का नोटिस दिया गया था। इसके बावजूद विद्यालय संचालित होने की सूचना मिल रही थी। इसको गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को जांच की गई। जांच के दौरान बीईओ ने प्रबंधक से विद्यालय के मान्यता से संबंधित कागजात मांगा। प्रबंधक की तरफ से प्रस्तुत दस्तावेज के मुताबिकए विद्यालय मदरसा अहले सुन्नत फैजाने रजा बैकुंठपुर अहिरौली के पते पर कक्षा एक से पांच तक के लिए पंजीकृत पाया गया।
विद्यालय संचालक पंजीकृत पते से करीब 10 किलोमीटर दूर ठाड़ीभार गांव में अंग्रेजी माध्यम से आठ तक कक्षा संचालन कर रहे थे। विद्यालय में करीब 150 छात्र नामांकित हैं। प्रबंधक ने बताया कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को विद्यालय का स्थान परिवर्तन करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। लेकिनए कोई वैध दस्तावेज न होने पर बीईओ ने विद्यालय बंद करवाकर छात्रों को घर भेज दिया। प्रबंधक से प्रमाणपत्र ले लिया कि आगे विद्यालय संचालित नहीं करेंगे।