कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में कसया थाना क्षेत्र के भैंसहा हेतिमपुर छोटी गंडक नदी में शुक्रवार को शव उतराता हुआ देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गंडक नदी से निकलवाया और पीएम हेतू भेज दिया।शव की पहचान बुद्धिराम उर्फ गुड्डू पुत्र रामवृक्ष निवासी चरियाव बुजुर्ग थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया के रूप में हुई। बताया जा रहा कि चरियाव बुजुर्ग थाना गौरी बाजार जनपद देवरिया निवासी बुद्धिराम पुत्र रामवृक्ष उम्र 35 वर्ष करीब 20 दिन से लापता था। जिसका शव आज नदी में तैरता मिला। पुलिस ने इसकी सूचना परिजनो को दी। परिजन हत्या की आशंका जता रहे है।
20 दिनों से लापता व्यक्ति का गंडक नदी में मिला शव



