Monday, December 22, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

दिल्ली में 100 जगहों पर 5 रुपए में भरपेट खाना; बजट में अटल कैंटीन पर बड़ा ऐलान

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। दिल्ली सरकार ने पहले ही बजट में अपना बड़ा चुनावी वादा पूरा करने का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए अटल कैंटीन को लेकर बड़ा ऐलान किया, जिसका वादा भाजपा ने चुनाव के दौरान संकल्प पत्र में किया था।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि दिल्ली में 100 जगहों पर अटल कैंटीन खोले जाएंगे। इस मद में 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। भाजपा ने संकल्प पत्र में वादा किया था कि अटल कैंटीन में 5 रुपए में भरपेट पौष्टिक खाना दिया जाएगा।

अटल कैंटीन झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में खोले जाएंगे, जहां बड़ी संख्या में निम्न आय वाले लोग रहते हैं। भाजपा ने संकल्प पत्र में कहा था कि झुग्गी-झोपड़ी क्लस्टरों में अटल कैंटीन स्थापित किए जाएंगे। इनमें 5 रुपए में पौष्टिक और भरपेट भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार ने शीशमहल बनवाया, लाखों रुपए के टॉयलेट पॉट बनवाए, जबकि उनकी सरकार झुग्गीवालों के लिए टॉयलेट बनवाएगी। सीएम ने झुग्गियों के विकास के लिए बड़े फंड का ऐलान करते हुए कहा, ‘दिल्ली में एक बड़ा हिस्सा झुग्गी में रहता है। पहले भी बजट रखा जाता था लेकिन खर्च नहीं किया गया है। बुनियादी सुविधा तक नहीं दी गई। बुनियादी सुविधा मुहैया कराने के लिए 696 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।’

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles