Sunday, December 21, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

जूता शोरूम में लगी आग, पांच घंटे में पाया जा सका काबू

नई दिल्ली, (वेब वार्ता)। दक्षिण पूर्वी जिले के शाहीन बाग इलाके में शनिवार सुबह जूते के एक शोरूम में भयंकर आग लग गई। शोरूम के भूतल से शुरू हुई आग ने देखते ही देखते पहली मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया और पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की 12 गाड़ियों समेत दमकलकर्मियो के अलावा स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसके बाद दमकलकर्मियों ने करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। गनीमत यह रही कि पूरे हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। शुरुआती जांच में आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगने की बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस मामला दर्ज कर आग लगने के सटीक कारणों की जांच कर रही है।

दमकल विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह 11.17 बजे सूचना मिली की शाहीन बाग मार्केट स्थित जूते के शोरूम में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। शोरूम के बेसमेंट में कपड़ों की दुकान है। जबकि जूते का शोरूम भूतल पर है। भूतल के अलावा पहली मंजिल पर जूते के शोरूम मालिक ने स्टोर रूम बना रखा था। सुबह का समय होने के चलते दुकान व आसपास के दुकानों में ज्यादा भीड़ नहीं थी। लेकिन दमकल की टीम के पहुंचने तक शोरूम के भूतल से शुरू हुई आग की लपटों ने प्रथम तल को भी अपनी चपेट में ले लिया। बढ़ती आग को देखते हुए दमकल ने मौके पर हाइड्रोलिक मशीन बुलाई। इसके बाद दमकलकर्मियों ने करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। वहीं, आग की लपटों व धुंए के चलते आसपास के रहने वाले लोगों को काफी समय तक परेशानी हुई।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles