गाजियाबाद, (वेब वार्ता)। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने अटौर में अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर 6 बीघा में फैला निर्माण ढहा दिया। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के अवैध निर्माण,अवैध कालोनियों के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश पर जीडीए प्रभारी प्रवर्तन जोन-1 के नेतृत्व में ग्राम अटौर में दीपक एवं जोगिंदर चौधरी द्वारा 6 बीघा में अवैध कॉलोनी बनाई जा रही थी। अवैध कॉलोनी में भूखण्डों की बाउण्ड्रीवाल, सड़क, विद्युत पोल, साईट ऑफिस,आदि के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। इन स्थल पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय अधिशासी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता एवं समस्त सुपरवाईजर/मेट स्थानीय पुलिस बल तथा प्राधिकरण पुलिस बल उपस्थित रहा। मौके पर उपस्थित लोगों से जीडीए के अधिकारियों ने अपील करते हुए कहा कि अनाधिकृत रूप से विकसित की जा रही कालोनी में भूखण्डों का क्रय, विक्रय न करें।
गाजियाबाद में अटौर में अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, जीडीए ने 6 बीघा में फैला निर्माण ढहाया
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com