Tag: रामकोला समाचार
कुशीनगर: किसान शहीद दिवस पर शहीद जमादार मियां और पड़ोही दलित को भावभीनी श्रद्धांजलि, हजारों किसानों ने किया याद
कुशीनगर के रामकोला में 10 सितंबर 2025 को 33वें किसान शहीद दिवस पर शहीद किसानों जमादार मियां और पड़ोही दलित को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में करहल विधायक तेज प्रताप यादव, पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह समेत हजारों किसान शामिल हुए। 1992 के गन्ना आंदोलन की याद में आयोजित इस कार्यक्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।

