हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। आज विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सुरक्षित इंटरनेट दिवस की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि आज इंटरनेट का विस्तार प्रत्येक क्षेत्र में हो चुका है। हमें इसका प्रयोग सकारात्मक उद्देश्यों के लिए किया जाना चाहिए। वायरस, हैकिंग, मनी फ्रॉड से बचने के लिए सुरक्षा के सभी उपाय करने चाहिए। इंटरनेट से सामाजिक विलगन बढ़ा है। साइबर क्राइम जैसे इंटरनेट फिशिंग से सभी को सतर्क रहना चाहिए। हमें किसी अनजान व्यक्ति के साथ इंटरनेट पर सूचनाएं साझा नहीं करनी चाहिए। इस जानकारी का दुरूपयोग हो सकता है। ई मेल के माध्यम से मिले ऑफर पर प्रत्युत्तर नहीं देना चाहिए। अपना वित्तीय विवरण साझा न करें। किसी को फोन या इंटरनेट पर ओटीपी न दें। साइबर क्राइम के किसी प्रकरण में www.cybercrime.in या टोल फ्री नम्बर 1930 पर संपर्क कर सकते हैं। विशिंग से भी सतर्क रहें। लुभावने ऑफर पर ध्यान न दें। आइडेंटिटी थेफ़्ट से बचने के लिए अपनी प्रोफाइल को सुरक्षित बनायें। ऑनलाइन लॉटरी प्रलोभनो से दूर रहें। साइबर क्राइम के बारे में खुद जागरूक हों और अन्य लोगों को जागरूक करें। वित्तीय धोखे से बचें। डीएससी को सुरक्षित रखें। साइबर हाईजीन के उपाय अपनाएं। एंटीवायरस को अपडेट रखें, इससे डाटा अधिक सुरक्षित रहेगा। सभी जगह अलग अलग पासवर्ड रखें, मजबूत पासवर्ड बनायें किसी के साथ पासवर्ड साझा न करें। पासवर्ड बदलते रहें। सिस्टम को अनलॉक न छोड़ें। अनधिकृत सॉफ्टवेयर को डाऊनलोड न करें। पासवर्ड में अपर व लोवर केस का प्रयोग करें। इसको डायरी में न लिखें। यूपीआई लेनदेन में विश्वसनीय स्रोत का प्रयोग करें। अपने खातों की नियमित निगरानी रखें। डिजिटल अरेस्ट के मामले में तत्काल साइबर थाने को सूचित करें। कोई भी एजेंसी फोन से कोई जाँच व गिरफ्तार नहीं कर सकती।वाट्सऐप को द्विकारक सत्यापित बनायें। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित मिश्रा ने विस्तार से साइबर क्राइम के बारे में बताया। उन्होंने sanchar.sathi.gov.in वेबसाईट की उपयोगिता के बारे में भी बताया। कार्यशाला में साइबर क्राइम से सम्बंधित कई वीडियो दिखाए गए। इस अवसर पर सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
हरदोई में सुरक्षित इंटरनेट दिवस पर कार्यशाला का हुआ आयोजन
हमारे बारें में
वेब वार्ता समाचार एजेंसी
संपादक: सईद अहमद
पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096
फोन नंबर: 8587018587
ईमेल: webvarta@gmail.com