Tuesday, October 21, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

रिटायर होने वाले हैं पत्रकारिता विवि के कुलपति, रायपुर कमिश्नर को मिला प्रभार…

रायपुर, (वेब वार्ता)। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय का नया कुलपति संभागायुक्त महादेव कावरे को नियुक्त किया गया है। वर्तमान कुलपति बलदेव भाई शर्मा का कार्यकाल 4 मार्च को पूर्ण होने जा रहा है।

राज्यपाल सचिव डॉ. सीआर प्रसन्ना ने छत्तीसगढ़ कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय (संशोधन) अधिनियम, 2019 के तहत प्रदान की गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति की ओर से आदेश जारी किया है। महादेव कावरे को उनके वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ 5 मार्च से आगामी आदेश तक अथवा अधिकतम छह माह की अवधि तक के लिये कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्य करने के लिये नामनिर्देशित किया गया है।

संभागायुक्त के रूप में काम आएंगे उनके अनुभव

यह नियुक्ति विश्वविद्यालय प्रशासन में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन के रूप में देखी जा रही है। संभागायुक्त के रूप में अपने अनुभव और प्रशासनिक दक्षता के चलते कावरे से विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों में नए सुधारों की अपेक्षा की जा रही है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles