शाहजहांपुर, (वेब वार्ता)। शाहजहांपुर जनपद में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं। तेज धूप और लू की चपेट में आने से लोग बीमार हो रहे हैं। निगोही में शनिवार को भीषण गर्मी के कारण एक युवक बेहोश होकर गिर पड़ा। सूचना पर पहुंचे दरोगा काफी देर तक उसको होश में लाने का प्रयास करते रहे। उसके चेहरे पर पानी छिड़का लेकिन वह होश में नहीं आया।
इस कवायद के दौरान ही दरोगा ने एंबुलेंस को कॉल कर बुलाया। युवक को सीएचसी में भर्ती कराया गया, तब उसकी तबीयत में सुधार हुआ। युवक को होश में लाने का प्रयास करते पुलिसकर्मी का किसी ने वीडियो बना लिया। इस वीडियो को देखकर लोग पुलिसकर्मी की मानवता और सजगता की तारीफ कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को हमजापुर चौराहे से तिलहर रोड पर पैदल जा रहा युवक अचानक बेहोश होकर गिर गया। सूचना पर कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक को बेहोश देखकर उसके चेहरे पर पानी छिड़कना शुरू कर दिया। पीठ और सीने को थपथपाकर उसे होश में लाने का प्रयास किया।