सहारनपुर, (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को सहारनपुर पहुंचे जहां उन्होंने 381 करोड़ रुपये की 15 स्मार्ट सिटी योजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की और रक्षाबंधन पर्व के मद्देनज़र महिलाओं को तीन दिन तक मुफ्त बस यात्रा का उपहार भी दिया।
मुख्यमंत्री सरसावा एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा सर्किट हाउस पहुंचे। बारिश के कारण हेलिपैड पर उतरना संभव नहीं हो सका। समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने गोगा जी महाड़ी पर पूजन किया और नवनिर्मित अमृत सरोवर का उद्घाटन किया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री जनमंच सभागार पहुंचे, जहां उन्होंने स्मार्ट सिटी योजनाओं का शुभारंभ किया।
🏛️ मुख्यमंत्री के प्रमुख एलान:
381 करोड़ की 15 परियोजनाओं का उद्घाटन।
रक्षाबंधन के अवसर पर 8, 9, 10 अगस्त को रोडवेज बसों में महिलाएं कर सकेंगी मुफ्त यात्रा।
‘हर घर तिरंगा’ अभियान को जनआंदोलन बनाने की अपील – 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा रैली का आयोजन।
मुख्यमंत्री ने स्वदेशी वस्तुओं के प्रचार-प्रसार की अपील करते हुए युवाओं और व्यापारियों से स्वदेशी उत्पादों के अधिक उपयोग की बात कही। उन्होंने कहा, “स्वदेशी को अपनाना आत्मनिर्भर भारत की ओर एक बड़ा कदम है।”
🧾 राजनीतिक बयान और विपक्ष पर हमला:
मुख्यमंत्री योगी ने विपक्षी दलों पर करारा हमला करते हुए कहा कि “महाकुंभ की सफलता से विपक्ष परेशान है। कांग्रेस और सपा भारत की सांस्कृतिक विरासत को कभी समझ ही नहीं पाए।” उन्होंने मालेगांव विस्फोट मामले और रामसेतु विवाद का हवाला देते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।
“राम और कृष्ण को मिथक बताने वाली पार्टी विरासत को क्या संभालेगी? जो सेना के पराक्रम पर सवाल उठाए, वह राष्ट्रद्रोही है।” – योगी आदित्यनाथ
👥 प्रमुख उपस्थित नेता:
राज्यमंत्री बृजेश रावत, जसवंत सैनी, पूर्व सांसद राघव लखनपाल, जिलाध्यक्ष सैनी, महानगर अध्यक्ष शीतल बिश्नोई, विधायक राजीव गुंबर, कीरत सिंह, मुकेश चौधरी, देवेन्द्र निम सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।