Thursday, August 7, 2025
Homeराज्यउत्तर प्रदेशअटल पुरम टाउनशिप से लेकर ‘मिशन अस्मिता’ तक: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का...

अटल पुरम टाउनशिप से लेकर ‘मिशन अस्मिता’ तक: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगरा दौरा विकास का प्रतीक

लखनऊ/आगरा, (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंगलवार को आगरा दौरा विकास की नई परिभाषा बनकर सामने आया। इस दौरे में उन्होंने न सिर्फ आगरा विकास प्राधिकरण (ADA) की 36 वर्षों बाद शुरू की गई सबसे बड़ी आवासीय योजना ‘अटल पुरम टाउनशिप’ का उद्घाटन किया, बल्कि मंडल के चार जिलों – आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की गहन समीक्षा भी की।

🏡 ‘अटल पुरम टाउनशिप’: शहरी विकास की नई मिसाल

मुख्यमंत्री योगी ने आगरा के मंडलायुक्त सभागार में ‘अटल पुरम टाउनशिप’ योजना का शुभारंभ किया। यह परियोजना 340 एकड़ भूमि पर आगरा इनर रिंग रोड के निकट दक्षिणी बाईपास और ग्वालियर रोड जंक्शन पर विकसित की जाएगी।

इस परियोजना की सबसे खास बात यह है कि पहली बार किसानों से सहमति के आधार पर 4 गुना सर्किल रेट पर ज़मीन खरीदी गई है, जिस पर 784 करोड़ रुपये का व्यय हुआ है।

परियोजना तीन चरणों में पूरी होगी और इसमें शामिल होंगे:

  • 1430 आवासीय भूखंड

  • 18 ग्रुप हाउसिंग भूखंड

  • 96 व्यावसायिक भूखंड

यहां आधुनिक सुविधाएं जैसे भूमिगत यूटिलिटी डक्ट, सीवरेज और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, पुलिस चौकी, फायर स्टेशन और एक विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर भी बनाया जाएगा।

🏗️ विकास कार्यों में नहीं होगी धन की कमी, समय पर खर्च अनिवार्य: सीएम योगी

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा, “समस्या धन की नहीं, बल्कि समय पर प्रस्ताव, स्वीकृति और खर्च की है।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जनप्रतिनिधियों से समन्वय कर योजनाओं के प्रस्ताव समय पर भेजे जाएं और पूरे बजट का प्रभावी ढंग से उपयोग हो।

मुख्यमंत्री ने चेताया कि अगर कार्य योजना में देरी होती है तो बजट वापसी की नौबत आती है, जो सरकार की मंशा के विपरीत है। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण कार्य और समयबद्ध निष्पादन पर विशेष ज़ोर दिया।

🛣️ सड़कें होंगी गड्ढामुक्त, गारंटी अवधि में टूटने पर ठेकेदार पर कार्रवाई

लोक निर्माण विभाग की समीक्षा में सीएम योगी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि:

  • सभी विधानसभाओं से प्रस्तावित सड़कों, फ्लाईओवर, सेतु और बॉर्डर कनेक्टिविटी कार्यों को शामिल किया जाए।

  • बरसात के बाद युद्ध स्तर पर गड्ढा मुक्त अभियान चलाया जाए।

  • निर्माण एजेंसियों और ठेकेदारों की गारंटी अवधि में सड़क खराब होने पर उनसे ही मरम्मत कराई जाए, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई हो।

🌊 शहरी जलभराव की समस्या से निपटने की ठोस रणनीति

नगर विकास विभाग की समीक्षा में मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ नाले और नालियों का निर्माण पर्याप्त नहीं है। उन्होंने ड्रेनेज सिस्टम के अंतिम स्तर तक कार्य सुनिश्चित करने का आदेश दिया, ताकि शहरी जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान हो सके।

🕌 पर्यटन और धार्मिक स्थलों के विकास पर भी फोकस

पर्यटन विभाग ने जानकारी दी कि मंडल में 590 करोड़ रुपये की 160 परियोजनाएं प्रगति पर हैं। सीएम योगी ने धर्मार्थ विभाग को निर्देशित किया कि बड़े मंदिरों और धार्मिक स्थलों के संपर्क मार्गों का सुदृढ़ विकास किया जाए।

👮 ‘मिशन अस्मिता’ की सराहना और कानून व्यवस्था पर फोकस

पुलिस आयुक्त आगरा ने ‘मिशन अस्मिता’ पर प्रस्तुतिकरण दिया, जिसमें अवैध धर्मांतरण और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर की गई कार्रवाई को दिखाया गया। मुख्यमंत्री ने इस पहल की खुले दिल से सराहना की और इसे सुरक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम बताया।

📸 मुख्यमंत्री के साथ मंत्रीगण और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी

इस दौरे में सीएम के साथ प्रमुख मंत्री जैसे जयवीर सिंह (पर्यटन), बेबी रानी मौर्य (महिला एवं बाल विकास), योगेंद्र उपाध्याय (उच्च शिक्षा), लक्ष्मी नारायण चौधरी (गन्ना) सहित कई विधायक, एमएलसी और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

वेब वार्ता समाचार एजेंसी

संपादक: सईद अहमद

पता: 111, First Floor, Pratap Bhawan, BSZ Marg, ITO, New Delhi-110096

फोन नंबर: 8587018587

ईमेल: webvarta@gmail.com

सबसे लोकप्रिय

Recent Comments