Wednesday, January 14, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचे : जिलाधिकारी

शाहाबाद/हरदोई, लक्ष्मीकांत पाठक (वेब वार्ता)। तहसील सभागार में सोमवार को आहूत सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जनमानस की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शी तरीके से हो और पात्र गरीब परिवार लाभ से वंचित न रहें।

सरकारी और गरीबों की भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों पर कड़ा रुख

जिलाधिकारी ने सरकारी और गरीबों की भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाते हुए राजस्व विभाग के कानूनगो व लेखपालों को निर्देश दिया कि जिन स्थानों पर अवैध कब्जे की शिकायतें प्राप्त हुई हैं, वहां तुरंत भूमि का चिन्हांकन करें। नायब तहसीलदार व पुलिस बल के सहयोग से अवैध कब्जों को त्वरित रूप से मुक्त कराया जाए।

खाद्यान्न वितरण पर निगरानी

राशन वितरण से जुड़ी शिकायतों पर डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि नामित क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारियों की देखरेख में ही खाद्यान्न वितरण कराया जाए। साथ ही, यदि किसी कोटेदार द्वारा अनियमितता पाई जाती है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।

पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाएं

वृद्धावस्था, निराश्रित व दिव्यांग पेंशन न मिलने की शिकायतों पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को जांच कर पात्र लोगों की पेंशन शीघ्र बहाल कराने के आदेश दिए।

विद्युत विभाग को कड़े निर्देश

जर्जर विद्युत लाइनों और खराब ट्रांसफार्मरों की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि बरसात या अन्य कारणों से जिन गांवों में बिजली बाधित है, वहां शीघ्र सुधार कार्य सुनिश्चित किया जाए।

बाढ़ व जलभराव की स्थिति पर नजर

उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए गए कि तहसील क्षेत्र के बाढ़ एवं जलभराव वाले स्थानों पर लेखपालों के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जाए तथा बाढ़ चौकियों को सक्रिय बनाया जाए।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश

समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के लिए अपराधियों, अराजक तत्वों और भूमाफियाओं की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने कहा कि गांव स्तर तक जानकारी चौकीदारों और बीट सिपाहियों से प्रतिदिन ली जाए। साथ ही सरकारी व गरीबों की भूमि को कब्जा मुक्त कराने में राजस्व टीमों को हर संभव सहयोग दिया जाए।

अधिकारियों की मौजूदगी

कार्यक्रम में सीएमओ, डीएफओ, एसडीएम व तहसीलदार शाहाबाद, डीपीआरओ, बीडीओ, सीडीपीओ सहित सभी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles