Sunday, October 19, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

सिपाही ने किया कत्ल: ‘बचपन से ही बिगड़ैल था…’, बाप को ईंट से कूंचकर इसलिए मार डाला; मां ने बताया मर्डर का कारण

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना इलाके के चुरियारा गांव में एक लाख रुपये के लिए रविवार रात सिपाही ने बुजुर्ग पिता की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी। बचाने के लिए आए भाई और मां को भी ईंट और घूंसों से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया। वर्तमान में उसकी तैनाती कन्नौज में है। गांव निवासी पूर्व प्रधान किशोर चंद्र पटेल (70) का बड़ा पुत्र आनंद प्रकाश उनके साथ रहता है। छोटा पुत्र आदित्य पटेल कन्नौज पुलिस की समन सेल में कार्यरत है। रविवार रात करीब 10 बजे आदित्य बुलेट से घर आया।

मां ज्ञानमती के मुताबिक, घर में आते ही आदित्य उनसे धान बेचने से मिले रुपये में अपने हिस्से के एक लाख रुपये मांगने लगा। मां और भाई के समझाने पर आदित्य उनसे झगड़ने लगा। इसके बाद आदित्य कमरे में मौजूद पिता किशोर चंद्र के पास पहुंचा और उनसे रुपये मांगने लगा। पिता ने भी समझाने की कोशिश की तो उन्हें कंधे से पकड़कर घसीटता हुआ घर के बाहर ले आया। पिता को जमीन पर गिराकर उनके चेहरे पर ईंट के एक के बाद एक करीब दस ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बीचबचाव में आई मां ज्ञानवती व भाई आनंद को भी आदित्य ने जमकर पीटा। शोर सुनकर आसपास के लोगों को आता देख आदित्य भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।

मां बोली- बचपन से ही बिगड़ैल था, हर सीजन फसल कटने पर आता था रुपये लेने
आरोपी की मां ज्ञानमती का कहना है कि बड़ा बेटा आनंद सीधा और थोड़ा मानसिक बीमार है। छोटा बेटा आदित्य बचपन से ही बिगड़ैल था। प्रेम विवाह भी मर्जी से किया था। घरवाले कम ही मतलब रखते थे। वह हर सीजन की फसल कटने पर अपने हिस्से के रुपये लेने आता था। समझाने पर मारपीट करता था। इसलिए उसे मजबूरी में रुपये देने पड़ते थे।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles