Tuesday, November 25, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति का प्रथम स्थापना दिवस: पत्रकारों की समस्याओं के समाधान में सहयोग का संकल्प

लखनऊ, अजय कुमार (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति (पुनर्गठित) का प्रथम स्थापना दिवस आज लोक निर्माण विभाग, राजभवन के सामने विश्वेश्वरैया सभागार में बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ महापौर सुषमा खर्कवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया, जबकि मंजू माही की गणेश वंदना ने वातावरण को मंगलमय बना दिया। राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए सैकड़ों पत्रकारों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया।

समारोह को स्वतंत्रता संग्राम के महान पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी और बाबूराव विष्णु पराड़कर की स्मृति को समर्पित किया गया, जिन्होंने अपनी कलम से अंग्रेजी हुकूमत को ललकारा था। इस अवसर पर दिवंगत पत्रकार धीरेंद्र श्रीवास्तव की पत्नी को सम्मान धनराशि ₹11,000 और अंगवस्त्र भेंट किया गया। समिति ने निर्णय लिया कि भविष्य में दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को सहयोग और सम्मानित करने की परंपरा जारी रखी जाएगी।


स्थापना दिवस का उद्देश्य: पत्रकारिता को मजबूत बनाना

समिति का प्रथम स्थापना दिवस पत्रकारिता की गरिमा को समर्पित था। सूचना निदेशक विशाल सिंह ने कहा:

“पत्रकार समाज की नब्ज पकड़ने वाले कलम के सिपाही हैं। सूचना विभाग पत्रकारों की समस्याओं के समाधान में हर संभव सहयोग करेगा।”

वरिष्ठ पत्रकार भास्कर दुबे ने समिति की भावी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा:

“पत्रकारों की स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर संघर्ष तेज किया जाएगा।”

समिति संयोजक प्रभात त्रिपाठी ने पेंशन व्यवस्था को नियमित और पारदर्शी बनाने तथा PGI में पत्रकारों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग उठाई। उन्होंने कहा:

“पत्रकार केवल खबरें नहीं लिखते, बल्कि समाज की आवाज बनकर जनता की समस्याओं को सामने लाते हैं। सरकार का दायित्व है कि उन्हें निडर और सुरक्षित वातावरण मिले।”

समिति की प्रमुख मांगें

मांगविवरण
पेंशन व्यवस्थानियमित और पारदर्शी पेंशन
चिकित्सा सुविधाएंPGI में पत्रकार परिवार के लिए विशेष व्यवस्था
स्वास्थ्य-सुरक्षापत्रकारों की बीमा और सुरक्षा कवर

उद्घाटन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां: गरिमामय समारोह

समारोह में महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा:

“पत्रकारिता समाज का दर्पण है, जो शासन-प्रशासन की खामियों को उजागर कर नई दिशा देती है।”

दूरदर्शन अधिकारी आत्म प्रकाश मिश्र ने कहा:

“भारतीय पत्रकारिता ने विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बनाई है।”

पूर्व सांसद शीशराम सिंह रवि ने अध्यक्षता की और पत्रकारों के मानदेय और पारिश्रमिक को अपर्याप्त बताते हुए कहा:

“मैं CM योगी आदित्यनाथ से पत्रकारों की समस्याओं पर मुलाकात करूंगा।”

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं, जो पत्रकारिता की गरिमा को नमन करती रहीं।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles