Monday, December 22, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

हरदोई पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: 6 इंस्पेक्टर व 12 एसआई के तबादले, कई को मिली नई जिम्मेदारी, दो लाइन हाजिर

हरदोई, लक्ष्मी कान्त पाठक (वेब वार्ता)। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जिले की कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने तथा लापरवाही पर सख्ती दिखाते हुए सोमवार को पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए। इस कार्रवाई में 6 निरीक्षक और 12 उप निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है, वहीं कार्य में लापरवाही बरतने वाले दो अधिकारियों को लाइन हाजिर भी किया गया है।

देहात कोतवाली के प्रभारी रहे अशोक कुमार सिंह को अब बेहटा गोकुल थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि सोशल मीडिया सेल के प्रभारी विनोद कुमार यादव को देहात कोतवाली का नया प्रभारी बनाया गया है।

पिहानी कोतवाली के प्रभारी विद्यासागर पाल को हटाकर उन्हें संडीला कोतवाल की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं कछौना थाना प्रभारी छोटेलाल को स्थानांतरित कर पिहानी थाना प्रभारी बनाया गया है।

महिला संबंधी अपराधों में लापरवाही बरतने के आरोप में संडीला के कोतवाल विजय कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इसी तरह कार्य में लापरवाही के चलते बेहटा गोकुल थानाध्यक्ष प्रेमपाल को भी लाइन हाजिर किया गया है।

सवायजपुर थानाध्यक्ष प्रेमकुमार को अब कछौना थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि संडीला कस्बा चौकी इंचार्ज प्रिंस कुमार को सवायजपुर थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है।

पुलिस लाइन से निरीक्षक राजेश कुमार सिंह को जहानीखेड़ा चौकी इंचार्ज और हरिओम चतुर्वेदी को कासिमपुर की माडर चौकी का इंचार्ज बनाया गया है।

एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यह तबादला आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। माना जा रहा है कि आगामी त्योहारों और पंचायत उपचुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन में यह कार्रवाई की गई है।

S. No.अधिकारी/कर्मचारी का नामवर्तमान तैनातीनवीन तैनाती
1नि0 982700064 अशोक कुमार सिंहप्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहातप्रभारी निरीक्षक थाना बेहटा गोकुल
2नि0 892490079 विनोद कुमार यादवप्रभारी मीडिया सेलप्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात
3नि0 902920013 विद्या सागर पालप्रभारी निरीक्षक थाना पिहानीप्रभारी निरीक्षक थाना सांडीला
4नि0 920630149 छोटे लालप्रभारी निरीक्षक थाना कछौनाप्रभारी निरीक्षक थाना पिहानी
5उ0नि0 982400052 प्रेम सागरथानाध्यक्ष थाना सवायजपुरथानाध्यक्ष थाना कछौना
6उ0नि0 192355344 प्रिंस कुमारचौकी प्रभारी कस्बा सांडीला थाना सांडीलाथानाध्यक्ष थाना सवायजपुर
7नि0 072640034 विजय कुमारप्रभारी निरीक्षक थाना सांडीलापुलिस लाइन (महिला सम्बन्धी अपराध में लापरवाही बरतने के कारण)
8नि0 892142491 प्रेम पालप्रभारी निरीक्षक थाना बेहटा गोकुलपुलिस लाइन (कार्य में लापरवाही बरतने के कारण)
9उ0नि0 900898875 राजेश कुमार सिंहपुलिस लाइनचौकी प्रभारी जहांगीरखेड़ा थाना पिहानी
10उ0नि0 862200121 हरिजोम चतुर्वेदीपुलिस लाइनचौकी प्रभारी मादर थाना कासिमपुर
11उ0नि0 882590460 राम चंद शर्माथाना अरवलथाना कछौना
12उ0नि0 962310025 संतोष कुमार सिंहपुलिस लाइनप्रभारी मीडिया सेल
13उ0नि0 902460250 उत्तम कुमार सिंहपुलिस लाइनथाना बेहटा गोकुल
14उ0नि0 982672077 इरफ़ान अहमदपुलिस लाइनथाना बेहटा गोकुल
15उ0नि0 862638058 अरविन्द सिंहपुलिस लाइनथाना कोतवाली देहात
16उ0नि0 960740624 अनिल कुमार सिंहपुलिस लाइनथाना अरवल
17उ0नि0 862450089 फूल सिंहपुलिस लाइनप्रभारी रिट सेल
18का0 162121298 राजेन्द्र कुमारथाना कोतवाली शहरथाना सवायजपुर

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles