Monday, October 20, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

तेजस्वी यादव पर शाहजहांपुर में केस दर्ज, पीएम मोदी को ‘वोट चोर’ कहने पर भाजपा नेत्री ने की शिकायत

शाहजहांपुर, राम निवास शर्मा (वेब वार्ता)। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया में विवादित टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ चुका है। शाहजहांपुर में भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता ने तेजस्वी यादव के खिलाफ थाना सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया साइट पर प्रधानमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की, जिससे देश के नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष है।

शिकायत में क्या कहा गया?
भाजपा नेत्री शिल्पी गुप्ता ने रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि राजद के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट साझा की गई। पोस्ट में लिखा था:

“आज गया बिहार में वोट चोर आएगा और बिहारियों के सामने झूठ और झूठ बोलेगा”
इस पोस्ट के साथ हैशटैग में तेजस्वी यादव का नाम भी जोड़ा गया था।

कौन से धाराओं में केस दर्ज?
पुलिस ने तेजस्वी यादव के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353 (2) (अफवाह फैलाना) और 197 (1) ए (चित्र द्वारा आरोप लगाने) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का बयान:
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles