Tuesday, January 27, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

77वें गणतंत्र दिवस पर सिद्धार्थनगर पुलिस लाइन में भव्य रैतिक परेड, देशभक्ति के रंग में रंगा जनपद 🇮🇳

सिद्धार्थनगर, सन्दीप पाण्डेय | वेबवार्ता

77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिद्धार्थनगर जनपद में देशभक्ति, अनुशासन और राष्ट्रगौरव का भव्य दृश्य देखने को मिला। रिजर्व पुलिस लाइन्स सिद्धार्थनगर के परेड ग्राउंड में भव्य रैतिक परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।

डीएम ने फहराया तिरंगा, ली परेड की सलामी

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर श्री शिवशरणप्पा जीएन ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी तथा परेड का मान-प्रणाम ग्रहण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन की गरिमामयी उपस्थिति में परेड का निरीक्षण भी किया गया।

18 टोलियों ने दी अनुशासन की मिसाल

परेड की कमान पुलिस उपाधीक्षक बांसी सुश्री रोहिणी यादव ने संभाली। हर्ष फायर के उपरांत मार्च-पास्ट कराया गया। परेड में कुल 18 टोलियों ने भाग लिया, जिनमें—

  • नागरिक पुलिस
  • सशस्त्र पुलिस
  • महिला पुलिस बल
  • एसएसबी
  • यूपी-112
  • फायर सर्विस
  • यातायात पुलिस
  • साइबर सेल
  • एंटी रोमियो टीम
  • अन्य विशेष इकाइयाँ

मंच के सामने से गुजरते समय टोलियों की सशक्त और अनुशासित प्रस्तुति पर दर्शकों ने तालियों से उत्साहवर्धन किया।

परेड में उत्कृष्ट टोलियों को मिला सम्मान

स्थानटोली
प्रथमप्रशिक्षु आरक्षियों की टोली
द्वितीयएसएसबी की टोली
तृतीयमहिला पुलिस बल

विजेता टोलियों एवं परेड कमांडरों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

140 पुलिसकर्मियों को मिला सम्मान

कार्यक्रम के दौरान जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 140 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। साथ ही मुख्यालय से प्राप्त मेडल एवं प्रशस्ति पत्र भी अधिकारी-कर्मचारियों को वितरित किए गए।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भरा राष्ट्रप्रेम का रंग

इसके पश्चात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं पुलिस बल के सदस्यों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य, नुक्कड़ नाटक एवं अन्य प्रस्तुतियां दी गईं। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह में राष्ट्रप्रेम और राष्ट्रीय एकता की भावना को और अधिक प्रबल किया।

गरिमामयी उपस्थिति

समारोह में जनपद न्यायाधीश, अपर पुलिस अधीक्षक, एसएसबी के वरिष्ठ अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी गईं।

👉 सिद्धार्थनगर व प्रदेश की ताज़ा खबरों के लिए हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें – Web Varta

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर सिद्धार्थनगर पुलिस का सम्मान, चार कर्मियों को मिले सेवा व प्रशंसा पदक

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
spot_img

Latest

spot_img
spot_img

More articles

spot_img