Monday, January 26, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

सिद्धार्थनगर महोत्सव-2026 की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा, पार्किंग-सुरक्षा पर दिए सख्त निर्देश

सिद्धार्थनगर, सन्दीप पाण्डेय | वेबवार्ता

सिद्धार्थनगर जनपद में आगामी 28 जनवरी से 01 फरवरी 2026 तक आयोजित होने वाले सिद्धार्थनगर महोत्सव-2026 की तैयारियों का जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी.एन. ने सोमवार को स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। यह महोत्सव बीएसए ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।

महोत्सव स्थल की व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने महोत्सव स्थल पर चल रही तैयारियों, पार्किंग व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किए जाने वाले पुलिस बल की विस्तार से समीक्षा की।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि महोत्सव के दौरान आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं।

रेस्ट हाउस परिसर की पार्किंग का भी किया निरीक्षण

जिलाधिकारी द्वारा रेस्ट हाउस परिसर में प्रस्तावित पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने वहां आवश्यक सुधार कराने और सुचारु पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा कि सिद्धार्थनगर महोत्सव जिले की सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा महत्वपूर्ण आयोजन है, ऐसे में सुरक्षा, यातायात और जनसुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।

ये अधिकारी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आयुष अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) गौरव श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) ज्ञान प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कुमार प्रसाद सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

📲 ताज़ा और भरोसेमंद खबरों के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें – Web Varta

ये भी पढ़ें: डुमरियागंज में वोटर लिस्ट से छेड़छाड़ का सनसनीखेज आरोप, जाति बदलकर वोट कटवाने की साजिश उजागर

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles