वाराणसी, (वेब वार्ता)। जनपद चंदौली के सकलडीहा क्षेत्र के मौलानापुर गांव के वीर सपूत सीआरपीएफ जवान अरविंद कुमार यादव की शहादत पर आज पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ की बस के खाई में गिरने से अरविंद यादव का दुर्भाग्यपूर्ण निधन हो गया।
उनकी अंत्येष्टि में उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री अनिल राजभर ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मंत्री ने कहा—
“कर्तव्य निभाते हुए बलिदान देने वाले वीर सपूत के परिवार के साथ मेरी गहन संवेदनाएं हैं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और परिवार को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें।”
गांव में उमड़ा जनसैलाब
शहीद का पार्थिव शरीर जब उनके पैतृक गांव मौलानापुर पहुंचा, तो उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए गांव और आस-पास के क्षेत्रों से हजारों लोग एकत्रित हुए। भारत माता की जय और अमर शहीद अरविंद यादव अमर रहें के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।
वीरगति प्राप्त जवान का जीवन परिचय
अरविंद यादव ने देश की सेवा में हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहकर अपनी जिम्मेदारी निभाई। जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील क्षेत्र में तैनाती के दौरान वे अपने साथियों के साथ गश्त पर थे, जब यह दुर्घटना हुई।
सरकार और प्रशासन की मौजूदगी
अंत्येष्टि में जिला प्रशासन के अधिकारी, पुलिस बल, राजनीतिक प्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे। सभी ने पुष्प अर्पित कर शहीद को नमन किया और उनके बलिदान को याद किया।