Friday, October 17, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

स्क्रेप सरिया मामले में छत्तीस घंटे चली प्रपत्रों की गहन जांच के बाद दर्ज हुआ अभियोग कारोबारियों में हड़कंप

कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)।उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार को क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के नेतृत्व में तरयासुजान पुलिस टीम ने हाईवे से स्क्रैप लदी एक दर्जन ट्रकों को प्रपत्रों की मूल प्रति नहीं सक्षम अधिकारी के सामने नहीं प्रस्तुत करने के कारण सभी ट्रकों को स्थानीय थाने ले गई थी। जिसे सीज कर दिया था फिर छत्तीस घंटे बाद संबंधित विभाग के तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्यवाही में जुटी है।
सेल टैक्स एवं जीएसटी की चोरी कर स्क्रैप एवं सरिया लादकर प्रतिदिन करोड़ों का वारा न्यारा करने वाले गैंग के खिलाफ पुलिस की कारवाई ने हड़कंप मचा दिया है। देर से आए लेकिन दुरुस्त आए वाली कहावत को चरितार्थ करते हुए बुधवार को हाइवे के रास्ते बिहार से पंजाब जा रहे स्क्रैप एवं सरिया लदे 12 ट्रको के खिलाफ जीएसटी टीम के तहरीर पर तरया सुजान पुलिस ने 36 घंटे बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजस्व चोरी के मामले में इन ट्रकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद इस चोर गैंग से जुड़े लोगों में हड़कंप की स्थिति है। लेकिन दबे जुबान लोग मामले में मुकदमा दर्ज करने में देरी करने के मामले को लेकर तमाम तरह की चर्चा कर रहे है।
बुधवार को तरया सुजान थानाक्षेत्र के सलेमगढ़ टोल प्लाजा के समीप पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज अमित सक्सेना की अगुवाई में तमकुहीराज एवं तरया सुजान पुलिस ने 11 स्क्रैप एवं एक सरिया लदे कुल 12 ट्रक को कब्जे में लिया था। जबकि इस कारवाई के दौरान तमाम ट्रक चालक हाइवे किनारे संचालित ढाबे एवं पेट्रोल पंप पर अपनी ट्रक लगाकर मौके से फरार हो गए थे। जांच पड़ताल में कब्जे में लिए गए सभी ट्रकों के चालक ट्रक पर लदे स्क्रैप एवं सरिया का कोई वैध कागज प्रस्तुत नहीं कर पाए थे। प्रति ट्रक ढाई से तीन लाख रुपए की राजस्व चोरी कर हाइवे के रास्ते बेखौफ जा रहे ट्रक चालकों ने पुलिस अधिकारियों को मौके पर बताया था कि वह काफी वर्षों से बेरोक टोक स्क्रैप की ढुलाई पंजाब एवं अन्य राज्यों में करते आ रहे है। स्क्रैप स्कैम के इस मामले को सीओ द्वारा उच्चाधिकारियों को देने के बाद मौके पर पहुंचे सहायक आयुक्त कुशीनगर संदीप कुमार ने स्क्रैप एवं सरिया लदे ट्रकों के प्रपत्रों में तमाम विसंगतियों की पुष्टि करते हुए राजस्व चोरी को स्वीकार किया था। जिसके बाद सीओ ने सभी मालवाहकों को कब्जे में लेकर तरया सुजान पुलिस के हवाले कर ट्रकों को सीज कर दिया था।
इस मामले में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर सहायक आयुक्त सचल दल कुशीनगर संदीप कुमार, सहायक आयुक्त सचल दल देवरिया अमित कुमार सिंह एवं राज्य कर अधिकारी अजीत कुमार की टीम ने जांच पड़ताल किया तो मामला पूर्णतया जीएसटी एवं सेल टैक्स चोरी का निकला। उसके बावजूद कारवाई को लेकर अधिकारियों में ऊहापोह की स्थिति बना रहना क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा। लगभग 36 घंटे बाद संयुक्त आयुक्त गोरखपुर संभाग के निर्देश पर जीएसटी एवं सेल टैक्स के इन जिम्मेदार अधिकारियो ने तरयासुजान पुलिस को बरामद ट्रकों के खिलाफ लिखित तहरीर दिया। जिसके बाद तरया सुजान पुलिस ने सरिया एवं स्क्रैप लदे इन सभी ट्रकों के खिलाफ 318 (4) बी एन एस धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज अमित सक्सेना ने इस संवाददाता को बताया कि इस मामले में हर एक पहलू की जांच पर पुलिस अपनी पैनी नजर रखी है। जांच में जो भी तथ्य सामने आए हैं उसके अनुसार आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles