लखनऊ, अजय कुमार | वेब वार्ता
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल चिकित्सालय, लखनऊ में गरिमामय वातावरण में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सालय की निदेशक डॉ. कजली गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
संविधान के प्रति निष्ठा की दिलाई गई शपथ
ध्वजारोहण के उपरांत चिकित्सालय में उपस्थित समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को संविधान के प्रति निष्ठा एवं कर्तव्यबोध का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर संविधान, लोकतंत्र और गणतंत्र के मूल मूल्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
चिकित्सा अधीक्षकों ने किया सेवा भाव का आह्वान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवेश चंद्र पांडेय एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस. आर. सिंह ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि संविधान हमें समानता, न्याय और सेवा का मार्ग दिखाता है तथा चिकित्सा कर्मियों को रोगियों की सेवा में 100 प्रतिशत योगदान के साथ कार्य करना चाहिए।
वरिष्ठ चिकित्सकों ने रखे विचार
इस अवसर पर पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष दुबे, श्री विवेकानंद, श्री आनंद सिंह, श्री वैभव शुक्ला एवं श्री विवेक तिवारी ने भी अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किए और संविधान के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया।
शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
कार्यक्रम के दौरान देश के लिए बलिदान देने वाले वीर शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम का संचालन सुनील यादव (चीफ फार्मेसिस्ट) द्वारा किया गया।
👉 स्वास्थ्य, प्रशासन और लखनऊ की ताज़ा खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें – Web Varta
ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर मायावती का अहम संदेश: सरकारों से आत्मचिंतन की अपील, महंगाई-गरीबी और लोकतंत्र पर उठाए सवाल 🇮🇳








