Sunday, January 25, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

सेवा से सजी गणतंत्र दिवस की तस्वीर, ‘बृज की रसोई’ बनी उम्मीद की रसोई

लखनऊ, अजय कुमार | वेब वार्ता

राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी (पंजी.) द्वारा संचालित सेवा प्रकल्प ‘बृज की रसोई’ ने मानवता, सेवा और संवेदना का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। प्रेरणास्रोत बाबा नीम करौली जी की दिव्य कृपा से आशियाना क्षेत्र में निःशुल्क पौष्टिक भोजन एवं मिष्ठान वितरण का गरिमामय आयोजन किया गया, जो संविधान में निहित समानता, बंधुत्व और सामाजिक न्याय के मूल्यों को समर्पित रहा।

आशियाना में जरूरतमंदों तक सम्मान सहित भोजन

कार्यक्रम की शुरुआत साईं मंदिर, सेक्टर–जे, आशियाना से हुई। स्थानीय पार्षद कमलेश सिंह के प्रेरणादायी सान्निध्य एवं मार्गदर्शन में आयोजित इस सेवा-संकल्प ने सामाजिक सरोकारों के प्रति उनकी संवेदनशील सोच को उजागर किया। इस अवसर पर आलू–गोभी–मटर–टमाटर की सब्जी, चावल, बूंदी मिष्ठान, फ्रूटी एवं वस्त्रों का वितरण किया गया।

गणतंत्र दिवस केवल अधिकार नहीं, कर्तव्यों की भी याद

इण्डियन हेल्पलाइन सोसाइटी के संस्थापक विपिन शर्मा ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें केवल अपने अधिकारों का बोध नहीं कराता, बल्कि समाज के प्रति हमारे कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सेवा पहुँचाना ही गणतंत्र दिवस के आदर्शों को सच्चे अर्थों में जीवन में उतारना है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि ‘बृज की रसोई’ का उद्देश्य केवल भूख मिटाना नहीं, बल्कि जरूरतमंदों तक सम्मान, संवेदना और अपनत्व पहुँचाना है। सेवायोगियों के निरंतर सहयोग से यह सेवा–कारवां प्रत्येक रविवार निरंतर आगे बढ़ रहा है, जो गणतंत्र के प्रति सच्ची और जीवंत श्रद्धांजलि है।

स्वच्छता और पोषण मानकों का रखा गया विशेष ध्यान

कार्यक्रम के दौरान निराश्रित, असहाय, जरूरतमंद बच्चों, बुजुर्गों एवं श्रमिक वर्ग को स्वच्छता एवं पोषण मानकों के अनुरूप भोजन उपलब्ध कराया गया। आयोजकों ने यह सुनिश्चित किया कि भोजन वितरण पूरी गरिमा और अनुशासन के साथ किया जाए।

भूखे को अन्न, प्यासे को पानी का संकल्प

सेवा आयोजन से जुड़े विशाल सक्सेना ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य “भूखे को अन्न और प्यासे को पानी” के मानवीय संकल्प को व्यवहारिक धरातल पर साकार करना है, ताकि समाज में संवेदना और सह-अस्तित्व की भावना मजबूत हो सके।

कई क्षेत्रों में पहुँची सेवा

संस्था के पदाधिकारी मुकेश कनौजिया ने जानकारी दी कि निःशुल्क भोजन वितरण साईं मंदिर, सेक्टर–जे से प्रारंभ होकर सेक्टर–एम रिक्शा कॉलोनी, रतन खंड पार्क, डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के पास स्थित झुग्गी–झोपड़ियाँ, निर्माणाधीन भवनों में कार्यरत श्रमिकों के अस्थायी आवास, नगर निगम जोन–8 की मलिन बस्तियाँ तथा रतन खंड पानी टंकी सहित अनेक क्षेत्रों में संपन्न हुआ।

1500 से अधिक लोगों को मिला सप्रेम भोजन

कार्यक्रम में लगभग 1500 लोगों को सप्रेम भोजन कराया गया। इस सेवा अभियान में पार्षद कमलेश सिंह, संजय श्रीवास्तव, विशाल सक्सेना, मोहित सिंह, अनुराग दुबे, नवल सिंह, दिनेश पाण्डेय, मुकेश कनौजिया, अखिलेश सिंह, शालू सरदार, ध्रुव सक्सेना, गोविन्द सिंह ठाकुर सहित अनेक समर्पित स्वयंसेवकों और समाजसेवियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

📲 वेब वार्ता से जुड़े रहने के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें।

ये भी पढ़ें: यूपी स्थापना दिवस पर लखनऊ पहुंचे अमित शाह, सीएम योगी संग कई योजनाओं का शुभारंभ

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles