Monday, October 20, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

PET परीक्षा से पहले सभी तैयारियां मुकम्मल हों: संतोष कुमार सचान

हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। आगामी 06 व 07 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की PET परीक्षा को लेकर शनिवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में समीक्षा बैठक हुई।

बैठक में आयोग के सदस्य संतोष कुमार सचान ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि परीक्षा से पहले सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं, ताकि परीक्षा सकुशल संपन्न हो सके।


बैठक के मुख्य निर्देश

  • परीक्षा की निगरानी हेतु जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए।

  • अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

  • पुलिस विभाग को निर्देश –

    • परीक्षा केंद्रों और प्रमुख चौराहों पर यातायात व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखें।


संतोष कुमार सचान ने कहा,
“हमारा लक्ष्य यह है कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता और सुगमता के साथ हो। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”


बैठक में उपस्थित अधिकारी

  • वरिष्ठ कोषाधिकारी

  • अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रफुल्ल त्रिपाठी

  • जिला विद्यालय निरीक्षक

  • अन्य संबंधित अधिकारी

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles