Monday, October 20, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

पडरौना-नगर के प्रत्येक वार्ड में जनसुविधाओं का विस्तार : नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा – “हर वार्ड में बुनियादी सुविधाओं पर हो रहा काम”

पडरौना (कुशीनगर), ममता तिवारी (वेब वार्ता)।  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के पडरौना-नगर को स्वच्छ, सुंदर एवं आधुनिक स्वरूप प्रदान करने की दिशा में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को महाराणा प्रताप नगर वार्ड के चौरीया क्षेत्र में आरसीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य का विधिवत पूजन कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड में जनसुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।

नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा, “नगर की जनता ने जिस विश्वास के साथ हमें दायित्व सौंपा है, उस पर खरा उतरना हमारा संकल्प है। हम शहर के प्रत्येक वार्ड में बुनियादी सुविधाओं—सड़क, नाली, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था आदि—को बेहतर बनाने के लिए कार्ययोजना बनाकर तेजी से क्रियान्वयन करा रहे हैं।”

महाराणा प्रताप नगर वार्ड में विकास कार्य

जायसवाल ने बताया कि महाराणा प्रताप नगर वार्ड का चौरीया क्षेत्र लंबे समय से आवागमन एवं जल निकासी की समस्या से जूझ रहा था। सड़क के जर्जर होने के कारण आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ता था। इसी समस्या को देखते हुए इस आरसीसी सड़क व नाली का निर्माण कराया जा रहा है। इसके पूर्ण हो जाने के बाद स्थानीय नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी और क्षेत्र का समग्र विकास होगा।

गुणवत्ता और पारदर्शिता पर जोर

नगर पालिका अध्यक्ष ने जोर देकर कहा कि विकास कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सर्वोपरि है। उन्होंने कहा, “निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि जनता को लंबे समय तक इनका लाभ मिल सके। हमारा प्रयास है कि पडरौना-नगर का समग्र विकास हो और यहाँ के नागरिकों को सभी आधुनिक सुविधाएं मिल सकें।”

सभी वार्डों में विकास कार्य

जायसवाल ने आगे कहा कि पडरौना-नगर के प्रत्येक वार्ड में जनसुविधाओं का विस्तार कराया जा रहा है। जो भी क्षेत्र बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं, वहां चरणबद्ध तरीके से कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर सुनकर तुरंत समाधान कराया जाएगा।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर वार्ड के सभासद बलवंत सिंह, मोनू सिंह, अधिशासी अधिकारी संतराम सरोज, अधिशासी अभियंता निर्माण राम बहादुर, गुलसन कुमार, राधेश्याम पटेल, जयराम गौड़, कुंड़न पटेल, आशा देवी, गीता देवी, दुर्गावती देवी, सुशील देवी, कौशल्या देवी, हरेंद्र यादव, गिरजेश साहनी, अभय सिंह, सुनील चौहान, राजेश जायसवाल, संतोष चौहान, आकाश वर्मा, मंथन सिंह, मंजू भारती सहित सम्मानित नागरिकों, वार्डवासियों एवं नगर पालिका की टीम ने उपस्थित होकर नगर पालिका अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में नगर पालिका की पूरी टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई और सुनिश्चित किया कि सभी नागरिकों तक विकास की योजनाओं का लाभ पहुंचे। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि आने वाले दिनों में और भी कई विकास कार्य शुरू किए जाएंगे जिससे पडरौना-नगर का कायाकल्प हो सके।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles