Wednesday, January 14, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

केन्द्र-राज्य कर्मी पुरानी पेंशन बहाली के लिए एकमत: राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने खिचड़ी भोज में जताई एकजुटता

लखनऊ, अजय कुमार | वेब वार्ता

लखनऊ के डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन प्रांगण में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा नववर्ष एवं खिचड़ी भोज का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केन्द्र एवं राज्य के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के सैकड़ों पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सभी संगठन एकमत दिखे और आंदोलन की रणनीति पर गहन विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजी. अमरनाथ यादव ने की, जबकि मुख्य अतिथि नार्दन मेन यूनियन के महासचिव कामरेड शिवगोपाल मिश्रा रहे। विशिष्ट अतिथि इंजी. हरि किशोर तिवारी भी मौजूद थे।

पुरानी पेंशन बहाली पर एकजुटता: सभी संगठनों का संकल्प

कार्यक्रम के संयोजक एवं कार्यवाहक अध्यक्ष इंजी. एन.डी. द्विवेदी ने सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली अब एक राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है। उन्होंने बताया कि कामरेड शिवगोपाल मिश्रा आठवें वेतन आयोग और पुरानी पेंशन की उच्च स्तरीय केन्द्रीय कमेटियों में कर्मचारियों की ओर से मजबूती से पक्ष रख रहे हैं। सभी संगठनों ने पुरानी पेंशन बहाली पर एकमत विचार प्रस्तुत करते हुए इसे जल्द लागू कराने की मांग दोहराई।

आठवें वेतन आयोग की सफलता और आगे की राह

मुख्य अतिथि कामरेड शिवगोपाल मिश्रा ने कहा कि आठवें वेतन आयोग को लाने में काफी संघर्ष करना पड़ा। पिछले वर्ष इसी खिचड़ी भोज में इसकी रणनीति तय की गई थी। पत्राचार, आंदोलन और दिल्ली में लाखों कर्मचारियों की रैली के बाद केन्द्र सरकार ने आयोग गठित किया। अब 9वें और 10वें वेतन आयोग का रास्ता साफ हो गया है। उन्होंने पुरानी पेंशन के लिए बनाई गई कमेटी में यूपीएस मॉडल पर चर्चा का जिक्र किया, जिसमें अंतिम वेतन का 50% पेंशन और महंगाई भत्ता देय होगा। पारिवारिक पेंशन व्यवस्था भी पहले से बेहतर हुई है। कुछ कमियों पर अभी कार्य करना बाकी है।

कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख नेता और उनके विचार

 

कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के वरिष्ठ नेताओं ने अपने विचार रखे:

  • इंजी. हरि किशोर तिवारी (अध्यक्ष, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद): हक अपने आप नहीं मिलते, एकजुट आंदोलन से ही मिलते हैं।
  • सुशील पाण्डेय (राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्राथमिक शिक्षक संघ): पूर्वजों से मिला हक बचाने के लिए आंदोलन जरूरी है।
  • रविन्द्र सिंह (आयकर), कामरेड एस.यू. शाह (एआईआरएफ), विभूति मिश्रा, इंजी. शिवशंकर मिश्रा, कामरेड आर.के. पाण्डेय (रेलवे), सतीश कुमार पाण्डेय (राज्य कर्मचारी महासंघ) सहित कई नेताओं ने पुरानी पेंशन बहाली पर जोर दिया।

प्रमुख बिंदु एक नजर में

विवरणजानकारी
आयोजननववर्ष एवं खिचड़ी भोज
स्थानडिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन, लखनऊ
मुख्य अतिथिकामरेड शिवगोपाल मिश्रा (नार्दन मेन यूनियन)
अध्यक्षइंजी. अमरनाथ यादव
संयोजकइंजी. एन.डी. द्विवेदी (कार्यवाहक अध्यक्ष)
मुख्य मुद्दापुरानी पेंशन बहाली, एकजुट आंदोलन
आठवां वेतन आयोगपिछले वर्ष इसी भोज में तय रणनीति से सफल
कर्मचारियों की एकजुटता से पुरानी पेंशन बहाली संभव

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का यह खिचड़ी भोज न केवल नववर्ष का उत्सव था, बल्कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारियों की एकजुटता का प्रतीक भी बना। आठवें वेतन आयोग की सफलता के बाद अब 9वें और 10वें आयोग की राह साफ है। कामरेड शिवगोपाल मिश्रा जैसे नेताओं की अगुवाई और लाखों कर्मचारियों के आंदोलन से पुरानी पेंशन बहाली अब दूर नहीं। यह कार्यक्रम कर्मचारियों के हक के लिए संघर्ष की नई ऊर्जा लेकर आया है। सपा और अन्य संगठनों के साथ मिलकर कर्मचारी एकता से अपना हक जरूर हासिल करेंगे।

हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें

ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने SIR में मृतक बीएलओ परिवारों को सौंपे 2-2 लाख रुपये के चेक – मुरादाबाद, देवरिया के परिजनों को दी आर्थिक सहायता

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles