कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के हाटा तहसील के सभागार में बुधवार को बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक मोहन वर्मा व तहसीलदार नरेंद्र राम ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई व माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दी।संचालन रविन्द्र प्रताप मिश्र ने किया।
बार एसोसिएशन के पदाधिकारीयों ने विधायक से चैंबर का मांग किया जिस पर विधायक ने अतिशीघ्र मांग को पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी,महामंत्री आशुतोष मिश्रा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुस्तफा खान,
उपाध्यक्ष अभयनंदन सिंह,त्रिपुरारी पासवान,नन्हे सिह,पूर्व अध्यक्ष चंद्रभूषण पाण्डेय,उमेश दुबे,आदर्श तिवारी,मान सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दिलाई शपथ



