Sunday, October 5, 2025
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के आवेदनों को लंबित न रखें बैंक: जिलाधिकारी अनुनय झा

हरदोई, लक्ष्मीकान्त पाठक (वेब वार्ता)। बुधवार को विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में बैंकों के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के तहत प्राप्त आवेदनों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए और पात्र युवाओं को योजना का लाभ शीघ्र उपलब्ध कराया जाए।

ऋण वितरण में तेज़ी लाने के निर्देश

जिलाधिकारी ने कहा कि ऋण अवमुक्तिकरण में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाई जाए। उन्होंने जानकारी दी कि अब तक 924 युवा उद्यमियों को बैंकों द्वारा लाभान्वित किया जा चुका है।

उन्होंने बैंकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा—

“अगले 24 घंटे में कम से कम एक हजार युवा उद्यमियों को ऋण अवमुक्ति का लक्ष्य पूरा किया जाए।”

बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह, एलडीएम अरविंद रंजन सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह बैठक जिले में युवा उद्यमिता को बढ़ावा देने और बेरोजगारी कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है।

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles