गैसड़ी / बलरामपुर, क़मर खान | वेब वार्ता
अखिल क्षत्रिय महासभा द्वारा सोमवार को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 429वीं पुण्यतिथि बड़े ही श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। यह आयोजन नथुनिया मोड़ पर महासभा के देवी पाटन मंडल अध्यक्ष शिवजीत सिंह शिवा की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर विचार गोष्ठी आयोजित की गई।
महाराणा प्रताप के साहस और त्याग को किया नमन
विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने महाराणा प्रताप के अदम्य साहस, त्याग और मातृभूमि के प्रति समर्पण को याद किया। महासभा के जिला अध्यक्ष अमर सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप ने मातृभूमि की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। वे स्वाभिमान, शौर्य और पराक्रम के अमर प्रतीक हैं, जिनकी गाथा सदियों तक भारतीयों को प्रेरणा देती रहेगी।
“त्याग और राष्ट्रभक्ति की अनुपम मिसाल हैं महाराणा प्रताप” — शिवजीत सिंह शिवा
मंडल अध्यक्ष शिवजीत सिंह शिवा ने कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन त्याग, संघर्ष और राष्ट्रभक्ति की अनुपम मिसाल है। उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी कभी आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया। उनका अटूट संकल्प और वीरता आने वाली पीढ़ियों को सदैव कर्तव्य और राष्ट्रसेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती रहेगी।
उन्होंने कहा, “महाराणा प्रताप की वीरता और शौर्य की अमर गाथा युगों-युगों तक मातृभूमि के कण-कण को गौरवान्वित करती रहेगी।”
युवा नेतृत्व को मिला नया दायित्व
बैठक के दौरान हर्षित सिंह को अखिल क्षत्रिय महासभा युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष नामित किया गया। संगठन ने इसे युवाओं को राष्ट्र और समाज सेवा में आगे बढ़ाने की दिशा में एक सशक्त कदम बताया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रहे लोग उपस्थित
इस अवसर पर विकास कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह गुड्डू, एडवोकेट अमित कुमार सिंह, बंटी सिंह, हरिशरण सिंह, सत्येन्द्र सिंह, अजीत प्रताप सिंह, धनबहादुर सिंह, श्यामू सिंह, हरेन्द्र सिंह, रूद्र सिंह, वंश सिंह, आर्यन सिंह समेत संगठन के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों ने महाराणा प्रताप के आदर्शों पर चलने और समाज में एकता व राष्ट्रीय गौरव को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
- महाराणा प्रताप की 429वीं पुण्यतिथि पर हुई विचार गोष्ठी में वीरता और त्याग को याद किया गया।
- हर्षित सिंह बने अखिल क्षत्रिय महासभा युवा मोर्चा के नए जिला अध्यक्ष।
- मंडल अध्यक्ष शिवजीत सिंह बोले — “राष्ट्रभक्ति की मिसाल हैं महाराणा प्रताप।”




