Wednesday, January 14, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

स्वास्थ्य सेवाओं में AI से आएगा क्रांतिकारी बदलाव: डिप्टी CM ब्रजेश पाठक

लखनऊ, अजय कुमार | वेब वार्ता

-AI आधारित मोबाइल एप का शुभारंभ, लखनऊ को एआई सिटी बनाने का लक्ष्य उत्तर प्रदेश AI एवं हेल्थ -इनोवेशन कॉन्फ्रेंस 2026 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधन

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। उन्होंने लखनऊ के सेंट्रम होटल में आयोजित उत्तर प्रदेश AI एवं हेल्थ इनोवेशन कॉन्फ्रेंस 2026 के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन स्वास्थ्य क्षेत्र को नई दिशा और गति प्रदान करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने AI से संबंधित एक मोबाइल एप का भी शुभारंभ किया, जो आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगा।

AI से स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांति

अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया भर में चिकित्सा क्षेत्र में निरंतर नए आविष्कार हो रहे हैं और AI तकनीक ने स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सटीक, तेज और प्रभावी बनाने का मार्ग प्रशस्त किया है। उन्होंने बताया कि AI के माध्यम से रोगों का शीघ्र पता लगाना, व्यक्तिगत उपचार योजना तैयार करना, दूरस्थ क्षेत्रों में टेलीमेडिसिन को बढ़ावा देना और चिकित्सकों की सहायता करना संभव हो रहा है। श्री पाठक ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य लखनऊ को एआई सिटी के रूप में विकसित करना है, जिससे उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था में ऐतिहासिक परिवर्तन लाया जा सके।

उन्होंने जोर देकर कहा कि हेल्थ केयर सेक्टर में AI को प्रमोट करने के लिए सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी। इस सम्मिट में AI से संबंधित गहन विचार-विमर्श हुआ है और वैश्विक नवाचारों से परिचित होने के साथ उन्हें प्रदेश में लागू करने की दिशा में आगे बढ़ा जा रहा है।

मोबाइल एप का शुभारंभ

कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री ने AI आधारित एक मोबाइल एप का शुभारंभ किया। इस एप के माध्यम से नागरिकों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, डॉक्टरों से ऑनलाइन परामर्श, दवा उपलब्धता और आपात स्थिति में त्वरित सहायता प्राप्त होगी। श्री पाठक ने कहा कि ऐसे डिजिटल नवाचार आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होंगे।

सम्मेलन में प्रमुख उपस्थिति

इस अवसर पर प्रमुख सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग श्री अनुराग यादव, सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्रीमती रीतू माहेश्वरी, सचिव स्वास्थ्य श्रीमती पिंकी जोएल, एमडी मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन श्री उज्ज्वल कुमार, विशेष सचिव श्री धीरेंद्र सचान, विशेष सचिव श्रीमती नेहा जैन, SSO डॉ. विकासेंदु, DG स्वास्थ्य डॉ. आर.पी. सुमन, DG परिवार कल्याण डॉ. पवन अरुण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी लखनऊ डॉ. डी.बी. सिंह, श्री सर्वेश गोयल सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

प्रमुख बिंदु एक नजर में

बिंदुविवरण
मुख्य अतिथिउप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
आयोजनउत्तर प्रदेश AI एवं हेल्थ इनोवेशन कॉन्फ्रेंस 2026 समापन
शुभारंभAI आधारित मोबाइल एप
लक्ष्यलखनऊ को एआई सिटी बनाना, स्वास्थ्य में क्रांति
प्रमुख उपस्थितिप्रमुख सचिव आईटी अनुराग यादव, सचिव स्वास्थ्य रीतू माहेश्वरी, पिंकी जोएल आदि
स्वास्थ्य क्षेत्र में AI से नई क्रांति की शुरुआत

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य सेवाओं में AI को अपनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। लखनऊ को एआई सिटी बनाने का लक्ष्य न केवल प्रदेश को वैश्विक मानचित्र पर स्थापित करेगा, बल्कि आम नागरिकों को सस्ती, सटीक और समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराएगा। यह सम्मेलन और नया मोबाइल एप स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव की मजबूत नींव रखने वाला कदम साबित होगा।

हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें

ये भी पढ़ें: एआई से पूरी तरह बदल जाएगी गांव की स्वास्थ्य सेवाओं की तस्वीर: डॉ. पिंकी जोवल

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest

More articles