Sunday, February 1, 2026
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़ें

ललितपुर में शोक सभा: वरिष्ठ पत्रकार कुन्दन पाल की माताजी के निधन पर प्रेस क्लब ने दी श्रद्धांजलि

ललितपुर, अलोक चतुर्वेदी | वेब वार्ता

वरिष्ठ पत्रकार, प्रेस क्लब सदस्य एवं पार्षद कुन्दन पाल की पूज्यनीय माताजी के निधन पर ललितपुर प्रेस क्लब ने गहरा शोक व्यक्त किया। इस अवसर पर बुधवार को अमर शहीद पं. गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकार भवन में शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें पत्रकारों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

पत्रकार भवन में आयोजित हुई शोक सभा

प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा के दौरान उपस्थित पत्रकार बंधुओं ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई।

आवास पहुंचकर सौंपा गया शोक पत्र

शोक सभा के उपरांत प्रेस क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य वरिष्ठ पत्रकार कुन्दन पाल के आवास पहुंचे, जहां उन्होंने कुन्दन पाल एवं उनके परिजनों को शोक पत्र सौंपते हुए ढांढस बंधाया और इस दुख की घड़ी में साथ होने का भरोसा दिया।

शोक कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख पदाधिकारी

पदनाम
अध्यक्षराजीव बबेले सप्पू
संरक्षकपवन संज्ञा
उपाध्यक्षविजय जैन कल्लू
महामंत्रीअमित सोनी
कोषाध्यक्षअमर प्रताप सिंह पाली

इसके अलावा मंजीत सिंह सलूजा, अजित जैन भारती, राहुल चौबे, अभय श्रीमाली, बृजेश पंथ, हरीशंकर अहिरवार, अजय तोमर, शिब्बू राठौर, संजू श्रोती, बलराम, अशोक तिवारी, अनूप सेन, सुनील जैन, शुभम् पस्तोर, सुमित रैकवार, अमित संज्ञा, निहाल सेन पटना, आशीष तिवारी, राहुल साहू खिरिया, कृष्णकांत सोनी, प्रदीप रिछारिया सहित अनेक प्रेस क्लब सदस्य उपस्थित रहे।

निष्कर्ष

यह शोक कार्यक्रम पत्रकारिता जगत में आपसी सहयोग, संवेदनशीलता और एकजुटता का प्रतीक रहा। प्रेस क्लब ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में साहस और संबल प्रदान करने की भावना व्यक्त की।

👉 मीडिया और पत्रकारिता से जुड़ी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें – Web Varta

ये भी पढ़ें: यूजीसी बिल संशोधन पर बड़ा विरोध: ललितपुर में संगठनों ने वापसी की मांग उठाई

Author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
spot_img

Latest

spot_img
spot_img

More articles

spot_img