ललितपुर, आलोक चतुर्वेदी | वेबवार्ता
उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर रविवार को कल्याण सिंह सभागार, ललितपुर में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का भव्य समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना, मतदान के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना और उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों व श्रमिकों को सम्मानित करना रहा।
दीप प्रज्वलन के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीशचन्द्र रावत, उत्तर प्रदेश डिजाइन शोध संस्थान की अध्यक्षा क्षिप्रा शुक्ला सहित अन्य अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों और नुक्कड़ नाटक से मतदान का संदेश
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, जबकि नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत और लोकनृत्य के माध्यम से समां बांध दिया।
राजकीय इंटर कॉलेज एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर मतदान के महत्व को प्रभावशाली ढंग से समझाया। वहीं श्याम जादूगर ने अपने रोचक करतबों से बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी का मनोरंजन किया।
एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ व सुपरवाइजर सम्मानित
विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 बीएलओ एवं 2 सुपरवाइजर को जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित बीएलओ में केहर सिंह, धन सिंह, अंकित जैन, सतीश जैन, रसीदा बानो, नीतू जोशी, प्रतिमा दुबे, गीता रजक, ज्योति और इन्द्रपाल सिंह शामिल रहे, जबकि महेन्द्र प्रताप एवं प्रदीप कुमार को सुपरवाइजर के रूप में सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद के बीएलओ विजय कुमार झा एवं सुपरवाइजर सुरेन्द्र कुमार पटैरिया को लखनऊ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी ने दिलाई मतदान की शपथ
जिलाधिकारी ने सभागार में उपस्थित सभी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाते हुए कहा कि भारत का संविधान प्रत्येक वयस्क नागरिक को मतदान का अधिकार देता है। लोकतंत्र तभी सशक्त बनता है जब मतदाता जागरूक और सक्रिय हों।
उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों में लंबे समय तक मतदान का अधिकार सीमित रहा, जबकि भारत में यह अधिकार हर नागरिक को समान रूप से प्राप्त है। युवाओं को इसे अपना कर्तव्य समझना चाहिए।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का समापन
कार्यक्रम के दूसरे चरण में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत दर्जी, लौहार, बढ़ई, राजमिस्त्री, नाई एवं हलवाई ट्रेड में 775 लाभार्थियों को दिए गए प्रशिक्षण की जानकारी दी गई।
चयनित लाभार्थियों को टूलकिट एवं स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर अध्यक्षा क्षिप्रा शुक्ला ने लाभार्थियों से प्रशिक्षण का सदुपयोग कर आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया।
जनप्रतिनिधियों का संदेश
राज्यमंत्री, सदर विधायक एवं अन्य अतिथियों ने कहा कि एक वोट केवल सरकार नहीं, बल्कि भविष्य चुनता है। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रत्येक नागरिक को मतदान अवश्य करना चाहिए।
ये अधिकारी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक, मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, पीडी डीआरडीए दीपक यादव सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राहुल जैन एवं महेश रिछारिया ने किया।
📲 ताज़ा खबरों के लिए हमारे WhatsApp चैनल को फॉलो करें – Web Varta
ये भी पढ़ें: ललितपुर में प्रभारी मंत्री की सख्ती, विकास कार्यों की समीक्षा में लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई




