ललितपुर, आलोक चतुर्वेदी | वेब वार्ता
जनपद ललितपुर में शनिवार को प्रभारी मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने विकास कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करने के सख्त निर्देश दिए। कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में जहां जनपद की उपलब्धियों की सराहना की गई, वहीं लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई भी की गई।
सीएम डैशबोर्ड में 68 योजनाओं को ए ग्रेड
समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सीएम डैशबोर्ड की प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में जनपद ललितपुर की 68 योजनाओं को ए ग्रेड प्राप्त हुआ है, जिससे जनपद प्रदेश के टॉप-10 जिलों में शामिल है। इस उपलब्धि पर प्रभारी मंत्री ने जिला प्रशासन की खुलकर सराहना की।
अनुपस्थित अधिकारियों पर कार्रवाई
बैठक में अनुपस्थित रहने वाले एआरटीओ, युवा कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत पवन गुप्ता, पीडी सीएनडीएस सहित अन्य अधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। वहीं एआरटीओ के स्थान पर पीटीओ लिली चौधरी द्वारा हस्ताक्षर किए जाने पर उन्हें नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए। प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट कहा कि बैठक को हल्के में लेने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा।
विद्युत व्यवस्था पर सख्त रुख
विद्युत आपूर्ति की समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में रोस्टर के अनुसार बिजली न मिलने और किसानों से अवैध वसूली की शिकायतें रखीं। इस पर प्रभारी मंत्री ने साफ निर्देश दिए कि किसी भी किसान का विद्युत कनेक्शन के नाम पर शोषण न हो और भ्रष्ट लाइनमैनों को तत्काल निलंबित किया जाए।
विकास कार्यों और योजनाओं की प्रगति
जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि जनपद के 1600 से अधिक मजरों को मुख्य मार्गों से जोड़ने का कार्य शुरू हो चुका है। फसल बीमा योजना के अंतर्गत 60 करोड़ रुपये का भुगतान, मुख्यमंत्री आवास योजना के 501 एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के 2256 लाभार्थियों को पहली किश्त प्रदान की गई है। इसके अलावा 501 ग्रामों में डिजिटल लाइब्रेरी निर्माण, शहर की सड़कों के चौड़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य भी प्रगति पर है।
दूरस्थ थाना मदनपुर के नवीन भवन का वर्चुअल उद्घाटन
बैठक के प्रारंभ में प्रभारी मंत्री ने थाना मदनपुर के नवीन भवन का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया और स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए बेहतर कानून-व्यवस्था और पुलिस सुविधाओं का भरोसा दिलाया।
पुल और ओवरब्रिज का स्थलीय निरीक्षण
बैठक से पूर्व प्रभारी मंत्री ने शहजाद नदी के पुल, बड़ी नहर की पुलिया तथा कैलगुवॉ ओवरब्रिज का मौके पर निरीक्षण किया। अभियंताओं को गुणवत्ता के साथ समयबद्ध कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
- 68 योजनाओं को मिला ए ग्रेड
- अनुपस्थित अधिकारियों का वेतन कटा
- किसानों के शोषण पर जीरो टॉलरेंस
- विकास कार्यों की समयबद्धता पर जोर
बैठक में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष हरीशचंद्र रावत, जिला पंचायत अध्यक्षा सोनाली जैन सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री ने दो टूक कहा कि अधिकारी दफ्तरों से बाहर निकलें और सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं।
📲 प्रशासन और विकास से जुड़ी खबरों के लिए हमारे व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें – Web Varta
ये भी पढ़ें: ASMC ललितपुर में बसंत पंचमी का आयोजन भक्ति और उल्लास के साथ संपन्न




