कुशीनगर, ममता तिवारी (वेब वार्ता)। जिले में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति का उत्साह चरम पर रहा। इसी क्रम में किसान इंटर कॉलेज पिपरा बाजार में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।
झंडारोहण और प्रभात फेरी का आयोजन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के संरक्षक मृत्युंजय कुमार मिश्र ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान और झंडा गीत के बाद प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। प्रभात फेरी नेबुआ नौरंगिया थाना परिसर तक गई। वहां विद्यालय के प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पांडेय और डॉ. विष्णु प्रताप चौबे ने पुलिसकर्मियों को तिरंगा पट्टिका लगाकर सम्मानित किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों और स्काउट गाइड बैंड दल ने वीर धुनों के साथ मार्च पास्ट कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
प्रभात फेरी के बाद विद्यालय के सांस्कृतिक मंच पर सरस्वती वंदना और स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।
कक्षा 7 की छात्राओं ने “तिरंगा नहीं झुकेगा” गीत पर सामूहिक नृत्य कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कक्षा 7, 8 और 10 की छात्राओं ने “श्री गणेशा देवा” और “राधाकृष्ण” अभिनय गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी और पुरस्कार प्राप्त किए।
विशिष्ट अतिथियों के विचार
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, सेवानिवृत्त शिक्षक शिवशरण मिश्र ने कहा:
“हमारा देश जहां एक ओर प्रेम और एकता का प्रतीक है, वहीं दूसरी ओर ऑपरेशन सिन्दूर जैसे अभियानों से दुश्मनों को करारा जवाब देने में सक्षम है।”
मुख्य अतिथि मृत्युंजय कुमार मिश्र ने बच्चों को राष्ट्र की एकता और अखंडता के मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया। प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार पांडेय ने छात्रों को देश के प्रति कर्तव्यों का पालन करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का संचालन कृष्ण कुमार मिश्र ने किया। इस मौके पर क्षेत्र के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति, विद्यालय के शिक्षकगण, सोशल एवं प्रिंट मीडिया प्रतिनिधि, भूतपूर्व छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन
अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत वंदे मातरम् और मिष्ठान वितरण के साथ हुआ।