कुशीनगर, ममता तिवारी | वेब वार्ता
कुशीनगर पुलिस को अवैध उर्वरक तस्करी रोकने में बड़ी सफलता मिली है। तमकुहीराज के डिबनी पुलिस चौकी प्रभारी अवनीश कुमार सिंह और उनकी टीम ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोकापट्टी और माधोपुर बुजुर्ग के पास दो वाहनों को रोका। जांच में वाहनों पर लदे 46 बोरी यूरिया और 6 बोरी केमिकल के वैध कागजात नहीं मिले। चालकों ने बताया कि उर्वरक परसौनी बाजार की एक निजी दुकान से लादे गए थे। पुलिस ने दोनों वाहनों और उर्वरक को जब्त कर चौकी लाई।
जिला कृषि अधिकारी डॉ. मेनका को सूचना दी गई। तमकुहीराज के एडीओ कृषि मदन गौतम मौके पर पहुंचे और दुकान पर जांच की। प्रथमदृष्टया स्टॉक रजिस्टर, भौतिक स्टॉक और ई-पास मशीन की जांच में मिलान नहीं हुआ। स्टॉक रजिस्टर को सील कर कब्जे में ले लिया गया। ई-पास मशीन का सत्यापन सोमवार को होगा। SDM को जानकारी दी गई है।
एडीओ कृषि मदन गौतम ने बताया, “जांच पूरी होने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।” दुकानदार का दावा है कि यूरिया किसानों को दी गई थी।
चौकी प्रभारी अवनीश कुमार सिंह ने कहा, “उर्वरक लदे वाहनों को पकड़कर विभाग को सूचना दी गई है। विभाग की जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी।”
यह कार्रवाई उर्वरक की काला बाजारी और अवैध निर्यात रोकने की दिशा में महत्वपूर्ण है। जांच से और खुलासे होने की संभावना है।




